Site icon Taaza Suchana

The Railway Men : भारत के साथ साथ 38 देशों में भी छा गई सीरिज, तोड़ेगी सबका रिकॉर्ड ?

भोपाल गैस त्रासदी1

भोपाल गैस त्रासदी

रीयल लाइफ बेस्ड सीरीज The Railway Men इन दिनों ट्रेडिंग चल रही हैं हर कोई सीरिज को पसंद कर रहा हैं चाहे देश में हो याफिर दुनिया भर की आडियंस हो हर किसी की जुबान पर द रेलवे में की वो कहानी छाई हैं जो की एक सच्ची घटना पर आधारित है।

The Railway Men की कहानी कैसी हैं  ?

भोपाल गैस त्रासदी पर बनी यह वेब सीरीज इस समय को दर्शाती हैं जब भोपाल के लोग एक जहरै ली गैस रिसाव का शिकार हो गए और भोपाल के लोग हमेशा हमेशा के लिए मौत की निंद सो गए।

इस सीरीज में यही कहानी दिखाईं गई हैं जिसमे भोपाल स्थित कारखाने में यह घटना होती हैं और इसका शिकार मासूम जनता होती हैं। फिल हाल यह वेनसरीज देश दुनिया में छा गई है जिसमे आर माधवन के क़िरदार को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं।

नेटफ्लिक और वाईआरएफ की वजह से यह सीरीज देश दुनिया के लोगों के बीच अपना एक नई पहचान बनानें में कामयाब साबित हुई हैं।

इस सीरीज का डायरेक्शन शिव रवैल ने किया हैं। The Railway Men को वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ने काफी सराहा है और दुनिया भर की आडियंस तक पहुचाया हैं।

 

Casting of The Railway Men

कौन से ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं The Railway Men.

नेटफ्लिक्स

 

ये भी पढ़े : Bollywood News: सिंघम अगेन के सेट पे घायल हुए अजय देवगन ?

Exit mobile version