Top 5 IMDb रेटिंग web series on Amazon prime ?

जब से ओटीटी प्लेटफार्म की एंट्री हो गई है तब से ऑल types की ऑडियंस को कंटेंट की कोई कमी नही हैं। एक से बढ़कर एक वेब सीरीज रिलीज हो रही है और ऑडियंस भी खुश हैं इसी में से हम टॉप फाइव वेब सीरिज के बारे में बताने वाले है . तो एस ब्लॉग को पूरा पढ़े .

1. Aspirant

Amazon prime की सबसे बेस्ट web series में से एक एस्पिरेंट,  सिविल सेवा परीक्षा के स्टूडेंट्स की कहानी बताई गई हैं जो परीक्षा के लिए  अनगीनत सैक्रीफाइज करता हैं और आखिर में IAS officer की एक्जाम को क्रैक और लेता हैं।
फैमिली प्रेशर से लेकर , स्टूडेंट लाइफ का स्ट्रेस और इन सब में कैरियर की चिंता को इस सिरीज़ में काफी अच्छे तरीके से दिखाया गया हैं। IMDb rating की बात करें तो 9.2 के साथ अमेजन प्राइम की बेस्ट सिरीज़ है।

official r 1 e1697565344552
Aspirants season 2 : Prime Video Announce release date

2. पंचायत

एक बार फिर कोटा फैक्ट्री फेम के जीतू भैय्या की एक्टिंग का जादू ऐसे चला की मेकर्स ने पंचायत नाम की सीरीज बना डाली और इसे टोटली गांव की झलक दिखाई दी, गांव में अलग अलग समस्या का रूप छोटे पर्दे पर बेहतरीन तरीके से दिखाया गया हैं और सीरीज की कहानी भी लोगों को बहुत पसंद आई हैं,  गांव की जिंदगी के अनेक रूप के बारे में बताई वाली यह सिरीज लोगो को खूब अच्छी लगी और इस सीरीज के डायलॉग भीं ट्रेंडिंग होते गए। IMDb rating को देखे तो 8.9 के साथ अमेजन प्राइम की यह टॉप सिरीज़ हैं।

Dream Girl 2 OTT release 1 1
पंचायत

3 . फ्लेम

स्टूडेंट लाइफ के ऊपर बनी यह सिरीज कहानी हैं कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की जो एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं और फिर शुरू होता हैं उनकी लाइफ का अनदेखा पहलू,  यह कहानी आप को बता देगी की आजकल के बच्चे की जिंदगी केवल पढ़ाई याफिर कॉलेज नही हैं ,बढ़ता कंपटीशन और स्ट्रेस। बरती से भरी लाइफ को वो कैसे बैलेंस करते हैं यह देखना दिलचस्प है। IMDb rating को देखे तो इस सीरीज को 8.9 की रेटिंग मिली हैं।

Dream Girl 2 OTT release 2
फ्लेम

4. फर्जी

शाहिद कपूर का कमबैक और सीरीज का नाम हैं फर्जी , जो बेस्ड हैं एक डकैती पर,  कहा जाता है शहीद और उसके दोस्त चोरी का प्लान बनाते हैं जिसमे सस्पेंस और थ्रिल भी हैं और साथ में कॉमेडी का ऐसा तगडा  तड़का भी जिसे डियेंस ने बहुत पसंद किया और सीरीज को यादगार बनाया। IMDb रेटिंग की ओर देखे तो 8.4 की रेटिंग के साथ टॉप 5 में यह शमिल है

Dream Girl 2 OTT release 3
फर्जी

5. The family man

मनोज वाजपाई की मोस्ट एंटरटेनिंग सीरीज , जिसमे फैमिली प्रेशर से लेकर एक ऑफिसर की कहानी हैं जिसे मेकर्स ने बड़ी ही अमेजिंग ढंग से प्रेजेंट किया हैं। इस वेब सीरीज के डायलॉग टॉप ट्रेंडिंग में हैं ।और मनोज वाजपेई की एक्टिंग ने सबको चौका दिया। IMDb रेटिंग की बात करे तो 8.7 की रेटिंग इसको मिली हैं।

Dream Girl 2 OTT release 4
The family man

 

 

ये भी पढ़े :

Manoj Bajpayee’s : Top 5 Films on OTT.

Dream Girl 2 OTT release :ड्रीम गर्ल 2 कब आ रही हैं . release date ,cast, budget,collection

1 thought on “Top 5 IMDb रेटिंग web series on Amazon prime ?”

Leave a Comment