Top 5 Upcoming web series released in October 2023 On OTT , टॉप 5 उपकोमिंग वेब सीरीज इन अक्टूबर , जरुर देखे

October के  वीकेंड और पूरा महीना ऑडियंस के लिए बहुत खास होने वाला हैं क्युकी इस महीने रिलीज़ होगें टॉप 5 वेब सीरीज  जिसकी ऑडिएंस काफी दिनों से कर रही हैं

Bigg Boss 17

हर साल कि तरह इस भी बिग बॉस का upcoming सीजन मतलब की सीज़न 17 , 15 अक्टुबर को on Air होने वाला है
इस बार भी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे  , जो की कलर्स के साथ साथ my jio एप पर आएगा ।

क्या होगी सीज़न 17 की थीम ?

बिग बॉस 17 का प्रोमों लॉन्च हों गया है और इस बार दिल ,दिमाग वाला कांसेप्ट हैं, जिसे बिग बॉस वाले एक अनोखे ढंग से प्रेजेंट करेंगें सिंगल बनाम मिंगल मतलब की रीयल सिंगल और जोड़ियों के बीच में हमे इस बार हमासान दिखने को मिलेगा।

मुंबई डायरीज सीज़न 2

मोस्ट अवेटेड एंड डिमांडिंग वेब सीरीज मोहित रैना स्टारर मुंबई डायरीज S2 का आगाज हो चुका हैं और टीम को उम्मीद है की यह सिरीज लोगो को बहुत पसंद आएगी  एमेजॉन प्राइम पर आने वाली इस सीरीज में कोंकणा सेन, टीना देसाई ,सत्यजीत दुबे लीड रोल में हैं।

सुलतान ऑफ़ दिल्ली

डिज्नी हॉटस्टार का नया प्रोजेक्ट मतलब की सुलतान ऑफ़ दिल्ली का प्रोमों लॉन्च हो गया हैं आने वाले समय में यह आपको देखने को मिलेगी ,

सुलतान ऑफ़ दिल्ली कब रिलीज़ होगी ?

13 अक्टूबर को यह सिरीज ओटीटी pe धमाकेदार एंट्री करने के लिए रेडी हैं

सुलतान ऑफ़ दिल्ली कौन होगा लीड रोल में ?

हिस्ट्री ऑफ़ दिल्ली और वहा के सुलताना को  कहानी को ओटीटी पर दिखाया जाएगा  जिसमे निशांत दहिया , मौनी रॉय, विनय पाठक,अंजुम शर्मा। ताहिर भसीन स्क्रीन शेयर करेंगे।

काला पानी

सस्पेंस थ्रिलर वाली वेब सिरीज अगर आपको पसंद है तो अक्टूबर में आने वाली वेब सीरीज काला पानी को आपको miss नहीं करना चाहिए।

क्या हैं काला पानीं की कहानी ?

यह एक थ्रिलर सुस्पेंस कहानी हैं जिसमे मोना सिंह, लीड रोल में नजर आएगी जो की इक हिडेन ऑफिसर हैं।

कब रिलीज होगी कला पानी ?

18 अक्टूबर को आनेवाली यह सिरीज मोस्ट अवेटेड एंड डिमांडिंग वेब सिरीज हैं । जो नेटफ्लिक्स पर आएगी।

लोकी सीज़न 2

इसका सिंसेप्ट और प्रेजेंटेशन थोड़ा हटके हैं बिलकुल नाम की तरह। डिज्नी होस्टार पर  6 अक्टूबर को रिलीज़ हुई यह सिरीज सबको पसंद आ रही हैं जिसमें नील एलिस, तारा स्ट्रॉन्ग , लीज कैर, राफेल कैसल, गुगु  मबाता रॉ और उन्मी मोसाकू स्क्रीन शेयर करते हुए दिख रहे हैं।

Leave a Comment