Upcoming Movies: releasing movies and Web series On OTT

 

Aspirant S2

official r 1 e1697565344552
Aspirants season 2 : Prime Video Announce release date

इस सीरीज के पहले पार्ट ने OTT पर नया रिकॉर्ड बनाया IMDb रेटिंग में 9 की रेटिंग के साथ लोगो को बहुत पसंद आई और अभी इसका दूसरा सीजन रीलीज हों चुका हैं । जिसे ऑडियंस अच्छा खासा सपोर्ट कर रही हैं। यह एक ऐसी कहानी हैं जो यूपीएससी स्टूडेंट के जीवन पर आधारित हैं ।

हजारों स्टूडेंट्स अपनी लाइफ के गोल्डन पल इस एग्जाम के लिएं सैक्रीफाइज करते हैं । किसी को सफलता  मिलती हैं तो किसीको नहीं। इन्ही स्टूडेंट की यह कहानी हैं।

Duranga S2

ताज़सुचना.कॉम
Duranga Season 2

साइकोलॉजिकल ड्रामा ,एक्शन वाली इस सिरीज का क्रेज लोगो में चढ़ा हुआ हैं। आजकल सस्पेंस थ्रिलर पर बनी फिल्म याफिर सीरीज लोगो को बहुत पसंद आता हैं। अगर आप भी ऐसी कहानी दिखना पसंद करते हैं तो आपको यह सिरीज़ जरूर देखना चाहिए।

25 अक्टूबर को रिलीज़ हुई यह सिरीज अभी टॉप पे हैं जो थ्रिल सस्पेंस से भरी हैं। स्टारकास्ट ऑफ दुरूंगा 2

Pain Hustlers (2023)

ताज़सुचना.कॉम1
Pain Hustlers (2023)

 

Thriller, drama का बेस्ट example आगर आपको देखना है तो पेन हस्टलर सीरीज आपको जरूर पसंद आएगी। यह एक बुक का सारांश हैं जिसका नाम हैं ह्यूजेस। डेविड हेड्स की डायरेक्ट की हुई यह। सीरीज बेस्ड हैं एक कपल में जो ट्रेस भरीं लाइफ के साथ साथ एक नई मुसीबत में पड़ जाती हैं। जिसे बेहरतीन तरीके से दिखाया गया हैं।

चंद्रमुखी 2

Chandramukhi 2
Chandramukhi -2

कंगना राणावत और राघव लॉरेंस की फिल्म चंद्रमुखी 2 ने एवरेज कमाई की । और अभी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर आ गईं हैं। जिसे वन टाइम वॉच के कैटेगरी में हम रख सकते हैं। फिल्म में कंगना राणावत की एक्टिंग अच्छी हैं । क्राइम स्टोरी डिटेक्टिव इंडिया सस्पेंस थ्रिलर और मिस्ट्री से बनी यह सिरीज अभी ट्रेंडिंग चल रही हैं।

आजकल की ऑडियंस को क्राईम इन्विस्टीगेशन वाला कंटेंट बहुत पसंद आने लगा हैं जिसमे पुलिस ऑफिसर के रोल को और स्क्रिप्ट को खासा लोकप्रिय  बनाता हैं। इसमें एक डिटेक्टिव की एंट्री होती हैं। जो बंगलोर में होने वाले क्राइम की स्टडी करता है और पुलिस ऑफिसर की मदद करता हैं।

 

ये भी पढ़े :

Top 20 Best IMDb Rating Web series on Netflix .

Top 5 IMDb रेटिंग web series on Amazon prime ?

4 thoughts on “Upcoming Movies: releasing movies and Web series On OTT”

Leave a Comment