प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?

सेंट्रल गवर्मेंट की इस योजना का लाभ देशभर के किसान को मिल सकता हैं। यह योजना जरूरत मंद किसानों के लिए है, जो आपके खाते में पर year 6000 किस्त भेजती हैं। आज 8.4करोड़ किसानों कों इसका लाभ मिल रहा है।  पर कई किसान ऐसे भीं हैं जिनको इस योजना के बारे में कुछ नहीं पता और कुछ किसानों को इस महीने की किस्त नहीं मिली।

कैसे चेक करे की आपको किस्त आई की नहीं।

सबसे पहले तो आपको लिस्ट चेक  करनी पड़ेगी, जो किसान पोर्टल पे देखेगी ,पास के किसी भी डिजिटल सेंटर पे जाए , या फिर आप मोबाइल पे भी किसान पोर्टल पे सर्च करके अपना नाम लिस्ट में चेक कर  सकतें हैं। List चेक करने के बाद अगर आपका नाम, लेकिन किस्त नहीं आए है, तो bank जाकर kyc जाच करा  ले । याफीर टोल फ्री नंबर पर कॉल 155261 करे।

ऑनलाइन Status कैसे चेक करे?

1. pmkisan.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के दाहिने तरफ EKYC पर क्लिक करें।
3. आधार कोड डाले और बाद में capcha भरे।
4. अब आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक हैं उसे fill करे

5.अब आपको ऑटो जेनरेट के option par click करना है,और आपकों आधार से लिंक mobile number पर otp आएगा वो fill करना है नीचे दिए गए box में

Step 2
अब आपके सामने ओपन होगा बेनेफिशरी पेज जहा आपके नाम की लिस्ट मौजूद होगी। यह आपको आपका नाम, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर fill करना पड़ेगा जिससे आपको पता चलेगा की आपके खाते में किस्त आई की नहीं ।

लाभारती स्टेटस कैसे चेक करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं मतलब की  pmkisan.gov.in पर।
इसके बाद ऑफिशियल पेज खुलेगा,अब नीचे scroll करके एक। ऑप्शन दिखेगा farmers corner, इसके  बाद आपको दिखेगा beneficiary,
Beneficiary status इस pe click करके आपको register mobile number our pmkisan account number fill करना पड़ेगा। किसान पोर्टल पर आधार कार्ड नंबर से पैसे कैसे चेक करे?

सबसे पहले www.pmkisan.nic.in पर जाए । वहा पर होमपेज पर kyc पर क्लिक करे। इसके बाद अपना आधार नंबर डालके सबमिट करदे।
अगर kyc huaa हैं तो आपको स्क्रीन पर amount दिख  जाएगा। इसके अलावा toll free number par call करे 1800115526 या फीर 01123381092 पर कॉल करे और प्रोब्लम बताकर आपको solution मिल जाएगा।

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे  ?

इसके लिए आपको जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ नजदीकी csc सेण्टर पर जाना होगा , वह से रजिस्ट्रेशन करा कर इस योजना का लाभ उठा सकते है ,

 

ये भी पढ़े : PM Modi ‘Har Ghar solar scheme” Yojana , प्रधान मंत्री हर घर सोलर योजना २०२३ .Free Registration

 

 

2 thoughts on “प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है ?”

Leave a Comment