Site icon Taaza Suchana

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 : शरद पवार के हिंदू देवताओं “पर किए विवादित बयान से इण्डिया एलायंस की बढ़ती मुसीबत को लेकर क्या कह रही हैं मीडिया सर्वे रिपोर्ट.

taazasuchana.com1

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024 : शरद पवार के हिंदू देवताओं "पर किए विवादित बयान से इण्डिया एलायंस की बढ़ती मुसीबत को लेकर क्या कह रही हैं मीडिया सर्वे रिपोर्ट.

img 20240313 145201217524302

हाल ही में शरद पवार ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा की तुम जिस भगवान की पूजा करते हो हम उसके बाप हैं, इस भाषण से अब महाराष्ट्र में अलग ही माहौल बना गया हैं,जगह जगह शरद पवार की आलोचना हो रही हैं, इससे लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया एलियंस की मुश्किल बढ़ी है ऐसा कुछ सर्वे रिपोर्ट का दावा है, जिसमे एनसीपी,कांग्रेस और शिवसेना ठाकरे गुट को भी बड़ा झटका लग सकता हैं।

किसको मिलेंगी सबसे ज्यादा सीट? इण्डिया एलायंस के खाते में कितनी सीट ?

महाराष्ट्र लोकसभा  चुनाव की बात करे तो, कांग्रेस को इस बार महाराष्ट्र में 1 सीट मिलने की उम्मीद हैं, क्युकी महाराष्ट्र में कांग्रेस का कार्यकाल लोगों को शायद पसंद नहीं आया और हो सकता है की कांग्रेस को इस बार महाराष्ट्र में एक भीं सीट ना मिले, वही बात अगर उद्धव ठाकरे गुट की करे तो, 6 सीट मिलने की उम्मीद हैं , ज्यादा से ज्यादा अगर अनुमान लगाया जाए तो उद्धव ठाकरे को 8 सीट मिल सकती हैं। वही बाकी जो अन्य उम्मीदवारों की बात करे तो, अन्य को 1 सीट मिल सकती है।

वही अजीत पवार गुट को  मतलब की एनसीपी अजीत पवार को 5 सीट मिलने की उम्मीद हैं, जिसमे मराठवाड़ा में अजीत पवार जीतने की पूरी गारंटी हैं, लेकिन हो सकता हैं की, इसे ज्यादा सीट पाने में अजीत पवार कामयाब हों। क्युकी अक्सर देखा गया हैं की अजीत पवार हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव 2024

बात अगर बीजेपी की करे तो इस बार मोदी सरकार को महाराष्ट्र में  सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा  सीट मिलने की उम्मीद हैं, लोक सभा चुनाव में इस बार बीजेपी के धुरंधर नेता अक्सर छाए हुए दिख रहे हैं, इसका फायदा सीधा बीजेपी को होगा क्युकी बीजेपी के कई ऐसे नामी नेता हैं, जो लोगो के बीच जाकर हालचाल पूछ रहे हैं, इसी उम्मीद को ध्यान में रखते हुए मीडिया सर्वे ने 28 से 31 सीट सीधे बीजेपी के खाते में जाने का अंदाज लगाया हैं।

मुंबई,थाने समेत कोकन की जनता की और से कहा जा रहा हैं की शिवसेना शिंदे गुट को विजय हासिल होगी, वैसे भी मुंबई  और आस पास की जनता एकनाथ शिंदे के साथ हैं, शिंदे गट को 6 से 7 सीट मिलने की उम्मीद हैं।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के सर्वे की बात करे तो ,कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार

बीजेपी को 28 से 31 सीट.

एनसीपी अजीत पवार 5 सीट

शिवसेना शिंदे गट  6 से 7 सीट.

उद्धव ठाकरे गुट 5 से 6 सीट

एनसीपी शरद पवार 2 सीट

कोंग्रेस को 0 से 1 सीट

अन्य को 0 से 1 सीट.

 

 

Read more : Maharshtra Loksabha Election 2024 : बीजेपी के खाते में 26 सीट्स के ज़रिए लड़ेगी चुनाव शिंदे और पवार गुट 11-11 सीट्स पर सहमत। इस बार 2024 के चुनाव में सभी पार्टियों के बीच में काटे की टक्कर हैं ?

Exit mobile version