लोकसभा चुनाव 2024 क्या दक्षिण भारत में खिलेगा कमल?एग्जिट पोल एनडीए को 20 से 23 सीट मिल सकतीं है।

लोकसभा चुनाव 2024
क्या दक्षिण भारत में खिलेगा कमल?

taazasuchana.com 2024 06 04T120341.992

इस बार बीजेपी ने दक्षिण भारत में ज्यादा से ज्यादा रैलियां की हैं, जिसमे बीजेपी ने बड़े नेताओं की भी मदद ली ,जैसे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर, एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी , टाइगर राजा सिंह को भी बीजेपी ने दक्षिण भेजा ताकि इस बार 400 पार करने में दक्षिण भारत में कमल खिले और सत्ता बरकरार रहे।

  • साथ ही अमित शाह, नरेंद्र मोदी, संबित पात्रा भी दक्षिण भारत में कई बार प्रचार करते दिखे ,साथ ही कई बार सभाएं आयोजित की गई, नरेंद्र मोदी सहित एनडीए के कई नेता दक्षिण भारत के प्रसिद्ध पूजा स्थलों पर भी गए, ताकि भारत के इस अटूट चुनाव में तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का साथ मिले और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ग्रहण करे,लेकिन यहां एनडीए को कड़ी टक्कर मिल सकती हैं क्युकी , कांग्रेस ने दक्षिण भारत में क्षेत्रीय पार्टी से गढबंधन किया हैं, इस फायदा तो राहुल गांधी को ज़रूर होगा, लेकिन बीजेपी के साथ भी कुछ पार्टियों का मेलमिलाप हैं ताकी बीजेपी कैसे भीं करके वहा अपना खाता खोले, जैसे की केरल में अभि तक बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई हैं, केरल में लोकसभा की 20 सीट हैं, इस बार बीजेपी चाहती हैं हर हालत में वहा खाता खोले और ज्यादा से ज्यादा सीट जीते।
  • taazasuchana.com 2024 06 04T121635.227

बात अगर एक्सिट पोल की करे तो इस बार बीजेपी को दक्षिण में 30 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान हैं ,जैसे की तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा सीट मिलने का अनुमान हैं, वही कर्नाटक और केरल में बीजेपी उम्मीद में हैं की वहा भी अच्छा प्रदर्शन करे।

,

आंध्र प्रदेश

taazasuchana.com 2024 06 04T122141.620

इस बार आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 6 सीट मिलने की उम्मीद हैं, बीजेपी के साथ इस बार जनसेना और टीडीपी हैं , इस चुनाव में टीडीपी 17 सीटों पर , बीजेपी 6 पर जनसेना 2 सीट पर चुनाव मैदान में खड़ी हैं,

एग्जिट पोल एनडीए को 20 से 23 सीट मिल सकतीं है।

 

 

र्नाटक लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल

taazasuchana.com 2024 06 04T122732.212

बात अगर कर्नाटक की करे तो यहां पर , कांग्रेस को बढ़त मिलने के आंकड़े हैं, बीजेपी और जेडीएस इस बार एक साथ हैं ,लेकिन 1 सीट का नुकसान होने का अनुमान हैं, वही कांग्रेस को बढ़त मिल सकती हैं।

 

तेलंगाना एग्जिट पोल

तेलंगाना में एनडीए को 7 से 8 सीट मिलने का अनुमान हैं,

ही तमिलनाडु में 3 सीटों पर विजय हासिल हों सकती हैं

 

taazasuchana.com 2024 06 04T124446.995लोकसभा चुनाव में इस बार दक्षिण भारत में बीजेपी को जीत हासिल करनी होगी क्युकी, कहीं न कही यह 5 राज्य सरकार बनाने में एनडीए केलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, केरला में इस बार बीजेपी का खाता खुल सकता हैं, जो की पिछले चुनाव में नही हुआ था, वही तमिलनाडु और आंध्र में एनडीए ने पूरी कोशिश की, प्रधान मंत्री भी कई बार दक्षिण भारत में यात्राएं करते दिखे।

Leave a Comment