Site icon Taaza Suchana

लोकसभा चुनाव 2024 क्या दक्षिण भारत में खिलेगा कमल?एग्जिट पोल एनडीए को 20 से 23 सीट मिल सकतीं है।

taazasuchana.com 2024 06 04T124049.927

लोकसभा चुनाव 2024
क्या दक्षिण भारत में खिलेगा कमल?

इस बार बीजेपी ने दक्षिण भारत में ज्यादा से ज्यादा रैलियां की हैं, जिसमे बीजेपी ने बड़े नेताओं की भी मदद ली ,जैसे की उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर, एकनाथ शिंदे, नितिन गडकरी , टाइगर राजा सिंह को भी बीजेपी ने दक्षिण भेजा ताकि इस बार 400 पार करने में दक्षिण भारत में कमल खिले और सत्ता बरकरार रहे।

बात अगर एक्सिट पोल की करे तो इस बार बीजेपी को दक्षिण में 30 सीटों पर बढ़त मिलने का अनुमान हैं ,जैसे की तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा सीट मिलने का अनुमान हैं, वही कर्नाटक और केरल में बीजेपी उम्मीद में हैं की वहा भी अच्छा प्रदर्शन करे।

,

आंध्र प्रदेश

इस बार आंध्र प्रदेश में बीजेपी को 6 सीट मिलने की उम्मीद हैं, बीजेपी के साथ इस बार जनसेना और टीडीपी हैं , इस चुनाव में टीडीपी 17 सीटों पर , बीजेपी 6 पर जनसेना 2 सीट पर चुनाव मैदान में खड़ी हैं,

एग्जिट पोल एनडीए को 20 से 23 सीट मिल सकतीं है।

 

 

र्नाटक लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल

बात अगर कर्नाटक की करे तो यहां पर , कांग्रेस को बढ़त मिलने के आंकड़े हैं, बीजेपी और जेडीएस इस बार एक साथ हैं ,लेकिन 1 सीट का नुकसान होने का अनुमान हैं, वही कांग्रेस को बढ़त मिल सकती हैं।

 

तेलंगाना एग्जिट पोल

तेलंगाना में एनडीए को 7 से 8 सीट मिलने का अनुमान हैं,

ही तमिलनाडु में 3 सीटों पर विजय हासिल हों सकती हैं

 

लोकसभा चुनाव में इस बार दक्षिण भारत में बीजेपी को जीत हासिल करनी होगी क्युकी, कहीं न कही यह 5 राज्य सरकार बनाने में एनडीए केलिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, केरला में इस बार बीजेपी का खाता खुल सकता हैं, जो की पिछले चुनाव में नही हुआ था, वही तमिलनाडु और आंध्र में एनडीए ने पूरी कोशिश की, प्रधान मंत्री भी कई बार दक्षिण भारत में यात्राएं करते दिखे।

Exit mobile version