वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार और भी तेज़, मुंबई अहमदाबाद(कर्णावती) के लिए आसान होगा सफ़र ?

आजादी का अमृत महोत्सव और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देश में इतनी तेज़ी से बढ़ रही हैं, की एक से बढ़कर एक वंदे भारत एक्सप्रेस देश के कोने कोने को जोड़ने का सपना देख रहे हैं, रेल मंत्रालय की दिन रात की मेहनत और भारत वासियों के लिए अनुकूल, सुखद यात्रा का सपना देखते हुए, भारतीय रेल और बाकी कुछ तकनीकी कंपनिया मिलकर वंदे भारत के निर्माण के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं,

आजादी के पहले भी रेल आवाजाही का बहुत महत्व पूर्ण साधन था, और आज भी देश के कोने कोने में रेलवे से प्रवास करना पहले से ज्यादा आसान हो गया हैं, लेकिन बदलते। समय के साथ ,भारत भी बदल रहा है, एडवांस तकनीक की वजह से आज भारत की यह मनशा हैं की , जापान चीन की तरह भारतीय भी दुनिया की बेस्ट ट्रेन में सफर करे ,जिसमे सुरक्षा भी हो और समय की बचत भी हो, साथ ही स्वच्छता को लेकर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया गया हैं

taazasuchana.com 2024 06 01T192220.019

, हाल ही में भारत में वन्दे भारत ट्रेनों की शुरुआत की गई हैं, जो बड़े से बड़े शहरों को जोड़ने का काम कर रही हैं, लेकिन बंदे भारत की कहानी बड़ी ही रोचक हैं, कहा जाता हैं, की सबसे पहले इंडियन रेलवे ने इसे स्पेन से मंगवाया की कोशिश की थी,लेकिन स्पेन में।को रेलवे चलती वैसे ही भारत भी बना सकता हैं, और भारतीय रेलवे ने यह डील कैंसल कर दी, और अपने की ट्रेन को रशिया ने खरीद लिया, भारत में कुछ वैज्ञानिकों मिलकर वंदे भारत का डिजाइन बनाया और इसे भारतीय रेलवे के सामने पेश किया , जिसके कुछ महीनो बाद सबकी मेहनत रंग लाई और एक अनोखा रेल मॉडल तैयार हुआ , नाम रखा गया “वंदे भारत एक्सप्रेस “

taazasuchana.com 2024 06 01T192550.413
आज दुनिया की हाईस्पीड ट्रेन में इसका नाम शामिल हैं, जो भारत के बड़े शहरों को जोड़ेगी और छोट
शहरो से गुजरेगी, भारत सरकार का लक्ष हैं की आनेवाले समय में।देश के कोने कोने में वन्दे भारत एक्सप्रेस दौड़े और भारतीय रेलवे आधुनिकता की दुनिया में अपने कदम रखे।

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारतीय रेलवे ने कर्णावती मतलब की अभी का अहमदाबाद स्टेशन और मुंबई को 10 विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुवात की हैं, जो हाईस्पीड ट्रेन हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुवात होते ही गुजरात के अहमदाबाद को केंद्र ने रेलवे स्टेशन की काया पलट के लिए डीएफसी के ऑपरेशन कंट्रोल के लिए की 10,6000 करोड़ रूपए राशि मंजूर की हैं ताकी विकास कार्य पूरा हो, और जल्द से जल्द नागरिकों को उसका लाभ मिले , इसमें पेट्रो केमिकल परियोजना भी शामिल हैं।

कैसे करे वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकिट बुकिंग?

भारत के कई बड़े शहरों में वन्दे भारत एक्सप्रेस का आगाज हो चुका हैं, इस बार प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद जामनगर वंदे भारत एक्सप्रेस को द्वारका तक जाने की सिफारिश की हैं, वैसे ही धीरे धीरे बाकी वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर भी बढ़ाया जाएगा, जिसमे दक्षिण में चलाने वाली ट्रेन भी शामिल हैं ।
वंदे भारत एक्सप्रेस की टिकिट बुक करने के लिए 13 मार्च से ही शुरवात की गई हैं, फिलहाल मुंबई अहमदाबाद के लिए 4 वंदे भारत एक्सप्रेस हैं, जिसे बाद में 10 कर दिया जाएगा।

टिकिट बुकिंग की सुविधा वंदे भारत एक्सप्रेस जहा से गुजरेगी वहा के टिकिट काउंटर पर आप टिकिट बुकिंग कर सकते हैं, याफिर इस से भी आसान तरीका हैं, आप ऑनलाइन पोर्टल की भी सहायता ले सकते हैं, साथ ही भारतीय रेलवे की वेबसाइट की मदद से या आईआरसीटीसी एप के जरिए टिकिट बुकिंग कर सकते हैं।

taazasuchana.com 2024 06 01T194101.067

वंदे भारत की गति और भी ज्यादा बढ़ाने की कोशिश इंडियन रेलवे कर रही हैं, साथ ही सुरक्षा को लेकर भी खयाल रखा जाएगा, वंदे भारत 500 km तक का अंतर 2 घंटे में पार कर सकती हैं,

पश्चिम रेलवे की बात करे तो फिलहाल 4 वंदे भारत को ही हरी झंडी दिखाई गई हैं, जिसमे अहमदाबाद साबरमती जोधपुर एक्सप्रेस शामिल हैं,साथ ही इंदौर भोपाल नागपुर और जामनगर अहमदाबाद वंदे भारत को द्वारका तक बढ़ाया गया है, साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर और मेवाड़ की शान उदयपुर को भी वंदे भारत एक्सप्रेस जोड़ने का काम करती हैं।

इन्ही के साथ प्रयागराज जाना भी बहुत सुखद होगा क्यूंकि गोरखपुर लखनऊ वंदे भारत अब प्रयागराज से होकर गुजरेगी, साथ ही अजमेर दिल्ली सराय को अब चंडीगढ़ तक का सफर करना पड़ेगा,।
वही दक्षिण भारत की शान , तिरुआनतपुरम कासरगोड वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलौर तक बढ़ाया जा रहा है।

2024 में कौनसी 10 वंदे भारत का शुभारंभ किया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने , जो देश भर के प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी?

इस बार 4 वंदे भारत केवल मुंबई अहमदाबाद को जोड़ेगी लेकिन बाकी 6 वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई गई हैं, जिसमे
पटना लखनऊ से न्यू जलपाईगुड़ी वन्दे भारत एक्सप्रेस का नाम सबसे पहले हैं।

taazasuchana.com 2024 06 01T192753.784

इसके बाद लखनऊ देहरादून
वन्दे भारत एक्सप्रेस

विश्वेश्वरैया टार्मिनल्स बंगलौर वन्दे भारत एक्सप्रेस

अहमदाबाद मुंबई सेंट्रल वन्दे भारत एक्सप्रेस

रांची वाराणसी वन्दे भारत एक्सप्रेस

खजुराओ दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस

सिकंदराबाद विशाखापत्तनम वन्दे भारत एक्सप्रेस

मैसूर डॉ एमजीआर सेंट्रल चेन्नई वन्दे भारत एक्सप्रेस।

मुंबई अहमदाबाद वन्दे भारत एक्सप्रेस गुजरात की राजधानी पोरबंदर से होकर गुजरेगी

Leave a Comment