हाउस फुल 5 की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने की “अर्जुन रामपाल से Request” क्या निभाएंगे विलेन का क़िरदार?

हाउस फुल 5 की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार ने की “अर्जुन रामपाल से Request”
क्या निभाएंगे विलेन का क़िरदार?

taazasuchana.com 46

अक्षय कुमार की 2023 और 2024 की कुछ फिल्मों पर नजर डाले तो ज्यादातर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धाराशाही हो गई , लेकिन फिर भी अक्षय कुमार के पास बहुत सी फिल्मे ऐसी हैं जो वापस उन्हे सुपरहिट बना सकती हैं, हाल फिलहाल में उनकी आनेवाली फिल्म हाउसफुल सीरीज की हैं जिसमे अक्षय और बाकी स्टार कास्ट को लेकर प्रोड्यूसर ,और निर्देशक काफी खुश हैं , हाउसफुल 4 की बात करे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई ,लेकिन सीरीज के बाकी बाकी फिल्मों की बात करे तो दर्शलोंने हाउसफुल सीरीज को बहुत पसंद किया, जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो 100 cr क्लब में शामिल भी हुईं।

अब फिर एक बार वापस साजिद नडियावाला और अक्षय कुमार हाउस फुल 5 की तैयारी में हैं, जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी,

कैसी हैं हाउस फुल 5 की कहानी?

taazasuchana.com 41

वैसे तो यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा हैं, मगर थोड़ा बहुत विलेन का तड़का इसमें लगाया गया है, फिल्म के मुख्य विलेन की भूमिका अर्जुन रामपाल करने वाले हैं, जो की बहुत ही बेहतरीन एक्टर हैं, और हर एक किरदार निभा चुके हैं, साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग भी ज्यादा हैं, लगभग 15 साल बाद अब अर्जुन रामपाल अक्षय के सुपरहीट सीरीज हाउसफुल में काम करेंगे, साजिद नाडियाडवाला का कहना हैं की , फिल्म में कॉमेडी तो हैं ही, लेकिन थोड़ा बहुत सस्पेंस और विलेन की विलेन गिरी का तड़का लगाया गया हैं, जिसके लिए अर्जुन रामपाल से बेहतर कोई नही हो सकता।

ब रिलीज़ होगी हाउसफुल5?

taazasuchana.com 43

कॉमेडी , एक्शन की सीरीज हाउसफुल इस साल मतलब की 2024 की दिवाली में रिलीज़ होने की संभावना हैं, जिसमे कई बड़े एक्टर्स का नाम हैं ,साथ ही फिल्म को निर्देशित किया हैं तरुण मुखर्जी ने .

फिल्म के पहले पार्ट हाउसफुल से लेकर हाउसफुल 3 दर्शको को बहुत अच्छे लगी ,और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने काफी अच्छी कमी की, लेकिन हाउसफुल 4 ने सबको निराश किया , फिल्म फ्लॉप साबित हुई आवर सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में काफी मजेदार memes बनाये गए

हालाँकि अक्षय कुमार को एस फिल्म से बहुत उम्मीद हैं की यह फिक्म लोगोंको जरूर पसंद आएगी, जिसमें, एक्शन ,कॉमेडी हैं.

कौन कौन से star दिखेंग हाउसफुल 5 में ?

taazasuchana.com 44

अक्षय कुमार ,अर्जुन रामपाल, रितेश देषमुख,कृति सेनेन,बॉबी देओल

पूजा हेगड़े, नाना पाटेकर,नोरा हतेही ,अनिल कपूर,सौंदर्या शर्मा

जोह्नी लिव्हर,चंकी पांडे

कितना रहा हाउसफुल सीरीज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ?

वैसे तो हाउसफुल के तीनो पार्ट काफी हद तक सफल रहे , बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमी करने मे, जिसमे पहले पार्ट में अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोन, लारा दत्ता, रितेश देशमुख, अर्जुन रामपाल, बोमन इरानी,चंकी पांडे ऑर जकलिन फर्नान्डिस शामिल थे ,

हाउसफुल का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Add a heading 7

125 करोड़

हाउसफुल 2 की बात करे तो फिल की कहानी इतनी खास नही हैं,लेकिन बड़े चेहरों की फैन फोल्लोविंग के कारन फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा झरींन खान,असिन,मिथुन चक्रवर्ती,र्हिशी कपूर, रंधीर कपूर, जोहन अब्राहम, श्रेयस तलपडे.

कितना हैं हाउसफुल 2 का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

Add a heading 6

180 करोड़

हाउसफुल2 के डायरेक्टर कौन हैं,?

साजिद खान

हाउसफुल 3 की बात करे तो फिल्म कब शुरू होती है,आवर कम ख़त्म, इसमें दर्शक थोड़े कन्फ्यूज्ड नज़र आये लेकिन फिल्म में एक्शन ,कॉमेडी और कहानी कों बैलेंस किया गया हैं, साथ ही फिल्म की कहानी में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट हैं जिसके कारन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 195 करोड़ कमाई की हैं.

Add a heading 5

स्टार कास्ट ऑफ हाउसफुल 3

रितेश देशमुख,आकाशे कुमार, अभिषेक बच्हन, लिसा हेडन , नर्गिस फाकरी,जकलिन फर्नान्डिस, बोमन इरानी, जाकी श्रॉफ,

हाउसफुल 4

इस फिल्म को दर्शको ने उतना पसंद नहीं किया , फिल्म में पुनर्जन्मों से सम्बंधि कहानी दिखाई गई हैं, जिसमे राजकुमार से लेकर राजमहल में हो रही उथल पुथल को मजाकिया रंग दिया गया हैं,लेकिन यह कहानी दर्शोको को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई,मगर रिव्यु काफी हद तक ख़राब रहे

Add a heading 4

फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 280 करोड़

स्टार कास्ट ऑफ़ हाउसफुल 4

अक्षय कुम्मर, रितेश देशमुख, बॉबी देओल,कृति सेनेन, पूजा हेगड़े,चंकी पांडे,कृति खरबंदा, जिमी लीवर,

Leave a Comment