Bihar News : मुझे कुछ नहीं चाहिए कह कह कर 2 बार बिहार के सीएम बने नितीश कुमार, देखते रह गए लालू यादव.?

हमारे पास सब कुछ है  मुझे कुछ नहीं चाहिए ऐसा कहने वाले नीतीश नहीं नहीं,कहकर 2 बार सीएम बने ,और पूरे बिहार का हाल कैसा हैं ,आपको पता ही हैं।
हर बार लाइम लाइट में छाए रहने वाले नीतीश, झूठ बोलकर हमेशा सीएम पद के लिए लडते देखा है, बीजेपी से लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन किया,और  सीएम बने। विपक्षी गठबंधन के टाइम नीतीश कुमार ने 2 बार एक ही भाषण दिया है, जब इंडिया गठबंधन की बात हुई तो, पटना में हो रही, मीटिंग में जवाब देते समय कहा कि, हमे कुछ नहीं चाहिए, हम तो बस सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। अगर नीतीश कुमार ऐसी बाते करतें हैं तो समझ लेना की, उनके मन कुछ और ही चल रहा हैं।

वैसे कहा जाए तो यह पहली बार नहीं हैं, की नीतीश ऐसी कर रहे हैं। “नही नहीं ” कहते हुऐ वो 2 बार सीएम बने हैं, यह बात भूलना नहीं चाहिए। पहली बार 1999 में और फिर 2020 में जब NDA  की  GOV थीं। ऐसे में मीडिया report की माने तो अब वापस नीतीश कुमार का वोही चेहरा नजर आने लगा हैं क्या इस बार भी नीतीश अब cm से सीधा पीएम बन ने के सपने देख रहे हैं।  INDIA की बात करते समय मुंबई में आयोजित एक मीटिंग में नीतीश ने कहा की, मेरा इसमें कोई पर्सनल फायदा नहीं हैं , हम सब साथ मिलकर चुनाव जितना चाहते हैं और तरक्की करना चाहते हैं, मगर तरककी किसकी देश की याफीर खुद की इसका जवाब शायद उनके पास नहीं हैं।

पद नहीं चाहिए फिर भीं क्यू बनते हैं cm?

बात चाहे 1999 की हो या फीर 2020 की हमेशा उनकी नजर cm पद पर है। ,2020 के विधानसभा चुनाव आए तो Rjd जीत गई लेकिन gov बनाने में कामयाब नहीं हो रही थी, फिर बीजेपी से गठबंधन के बाद उनकी सरकार बनी और जिद्द कर के सीएम बने नितीश, जो की पहले कहते थे की उनको cm नही बनना। अब और एक बात 2020 के चुनाव की, जब बीजेपी के साथ मेलजोड बढ़ा तो,दोनो ने साथ मिलकर gov बनाई, लेकिन फ़िर युति  टूट गई। Rjd 75 सीट,बीजेपी 74 सीट, कॉन्ग्रेस 19 सीट,जेडीयू ,43 सीट जीतने में कामयाब रही। यहां भी यही कहां की हमे cm नही बनना , लेकिन बाद में मुख्यमंत्री  बन ही गए। अभी वही तेवर दिख रहे हैं की जब भीं मीटिंग्स हो रही है, media उनसे ऐसे ही सवाल पूछ रही हैं।

1 thought on “Bihar News : मुझे कुछ नहीं चाहिए कह कह कर 2 बार बिहार के सीएम बने नितीश कुमार, देखते रह गए लालू यादव.?”

Leave a Comment