Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का भविष्य तय करेंगे महाराष्ट्र और बिहार.?

भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश के बाद सबसे बड़ी उम्मीद महाराष्ट्र हैं साथ ही इस बार बिहार को लेकर बीजेपी को बहुत उम्मीद हैं, लेकिन इन दोनो राज्य में बहुमत के लिए बीजेपी को अपनी पूरी ताकद झोंकनी पड़ेगी।

फिलहाल महाराष्ट्र में शिंदे गट और अजित पवार गट के साथ बीजेपी गठबंधन की सरकार की सरकार चला रही हैं, जिसमे शिंदे गट के नेता एकनाथ शिंदे मुख्य्मंत्री हैं तो बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री पद पर हैं इस बार महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने वाली हैं , जिसमे शिंदे गुट और अजित पवार गुट 11- 11सीट्स पर चुनाव लड़ेंगी।

फिलहाल शिंदे गट ने महाराष्ट्र में कमान संभाली है,लेकिन लोकसभा चुनाव में बीजेपी कामयाब होने के लिए नए दाव खेल सकती हैं, जिसमे उनके पास देवेंद्र फडणवीस जैसा लोकप्रिय चेहरा हैं तो केंद्र में नितिन गडकरी जैसा नेता हैं , लेकिन बात अगर NCP अजीत पवार की करे तो मराठवाड़ा में अजीत पवार की पकड़ मजबूत हैं ,वही कोकन, मुंबई और मध्य महाराष्ट्र की बात करे तो यह शिंदे गट और उद्धव ठाकरे को लेकर उलटफेर हो सकता हैं।

विदर्भ में शिवसेना को हर का सामना करना पड़ सकता हैं, यह क्षेत्र हमेशा सुर्खियों मे रहता है क्युकी की यह पर 8 जिले हैं जिसमे नागपुर ,अमरावती ,अकोला, वाशिम बीजेपी का गढ़ हैं साथ ही वर्धा , भंडारा ,गोंदिया में में हमेशा वोटो में कोन आगे रहेंगे बता पाना मुश्किल होता हैं, यह बीजेपी और शिवसेना में हमेशा कटे की टक्कर होती हैं , पहले यह पर भी कॉन्ग्रेस अच्छा प्रदर्शन करती थी लेकिन शिवसेना और बीजेपी की वजह से कांग्रेस को पिछले 10 सालो में काफी नुकसान पहुंचा है।

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नजर महाराष्ट्र पर , क्या होगी बहुमत के लिए मोदी सरकार की रणनीति ?

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीट हैं जिसमे बीजेपी,शिंदे गट और अजित पवार गुट ने अपना अपना क्षेत्र चुन लिया हैं , वही वापस एक बार फिर तीनों पार्टियां चुनाव में एक साथ मिलकर। सरकार बनाना चाहती हैं ,लेकिन इंडिया एलायंस की बात करे इस बार राहुल गांधी भी महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों का दौरा कर सकते हैं, पिछले चुनाव में अकेले बीजेपी अच्छा मत मिला था , मतलब की 23 सीट सरकार बनाने के लिए काफी नहीं था तो शिवसेना के साथ बीजेपी को गठबंधन करना पड़ा।

हाल फिलहाल जन मत सर्वे की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक,तमिलनाडु ,महाराष्ट्र ,और बिहार में बीजेपी के नेता अपनी जी जान लगाते दिख रहे हैं, हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कांग्रेस हैं तो कर्नाटक और तमिलनाडु में राहुल गांधी गठबंधन में हैं , यहां बीजेपी को इतना नुकसान नहीं होगा, लेकिन महाराष्ट्र में इस बार बीजेपी को बहुमत की ज़रूरत है क्युकी अजित पवार गुट और शरद पवार गुट कभी भी एक हो सकतें है, वही दूसरी ओर शिंदे गट और उद्धव ठाकरे में चुनाव को लेकर अनबन हैं, साथ ही Aiim मतलब की ओवैसी की पार्टी भी इस बार महाराष्ट्र में चुनाव लड़ सकती हैं।

बिहार में बीजेपी को मिलेगा बहुमत, चिराग पासवान होंगे नए मुख्यमंत्री ?

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का भविष्य तय करेंगे महाराष्ट्र और बिहार.1
बिहार में बीजेपी को मिलेगा बहुमत, चिराग पासवान होंगे नए मुख्यमंत्री ? by taazasuchana.com

बिहार में बीजेपी चाहतीं हैं की वो अकेले ही चुनाव लढ़े, जरूरत पड़ने पर बिहार की कुछ विभागीय पार्टियों के साथ गठबंधन करते हुए बीजेपी सरकार बना सकतीं हैं। वही आरजेडी और जेडीयू की बात करें तो भाजपा के खिलाफ़ एक साथ मिलकर चुनाव जीतने के लिए साथ हैं ,वही नीतीश कुमार के कुछ नेता बीजेपी के पक्ष में जा सकते हैं, इण्डिया एलायंस भी बिहार में जेडीयू के साथ गठबंधन कर सकती हैं, वही चुनाव माहोल में चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं जिन्हे बीजेपी नेता अपने साथ मिलने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

 

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का भविष्य तय करेंगे महाराष्ट्र और बिहार.2

बिहार में बीजेपी से मनीष कश्यप को मिलेगा लोकसभा नामांकन ?

प्रसिद्ध पत्रकार जो हमेशा बिहार में हो रही उथल पुथल को लेकर चर्चा में थे , मनीष कश्यप जो की जाने माने पत्रकार हैं जिनके ऊपर कही बार केस दर्ज हुएं और कही बार जेल भी जा चुके हैं , इस बार बीजेपी से उन्हें लोकसभा का टिकिट मिल।सकता हैं ,

 

 

ये भी पढ़े : Bihar Politics : लल्लन सिंह ने बढ़ाई नितीश कुमार की मुसीबतें जेडीयू से दिया इस्तीफ़ा ?