Google launched AI tools for Math’s

दुनिया के पॉपुलर सर्च इंजन मतलब की गूगल अब एजुकेशन प्लेटफार्म के लिए AI tools लॉन्च कर रहा हैं जिसमे Math’s के उदाहरण आसानी से हल हो पाएंगे । खास तौर पर इंजीनियरिंग कॉलेज और गणित से संबंधित विश्वविद्यालय के स्टूडेंट को AI tools मददगार साबित होगा।

यह गणित AI ट्यूटर सभी विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होने वाला हैं , कम समय में जटिल से जटिल उदाहरण हल करने में यह AI tools कारगीर साबित होगा।

Maths Ai ट्यूटर की मदद से सभी स्टूडेंट्स कम समय में नई नई method सीखेंगे जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंट्रोल करेगा।

आधुनिक तकनीक और AI tools की मदद से स्टूडेंट कहिं से भी गणित सिख पाएगा अब उसे अलग से गणित ट्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Math’s AI tool कैसे मददगार साबित होगा?

एलजेब्रा, ज्योमेट्री, और डिजिट्स एनालिसिस में यह बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आसान मैथड, फॉर्मूला की मदद से और आकृति बनानें से लेकर सभी स्टेप्स के जरिए आप गणित के जटिल उदाहरण आसानी से हल कर सकते हैं।

Math’s AI tool का उपयोग कैसे करें?

अभी तो यह सुविधा वेब प्लेटफार्म पर आसानी से उपलब्ध हैं और जल्द ही मोबाइल पर भीं लॉन्च किया जाएगा । मॉनिटर पर आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं और लैपटॉप पर डेस्कटॉप मोड का सहारा लेकर एनालिस कर सकते हैं।

वेब पोर्टल याफिर गुगल लेंस के जरिए आप गणित के उदाहरण आसानी से हल कर पाएंगे आपको अपनी प्रॉब्लम्स टाइप करना है यफीर लेंस में फोटो के जरिए सबमिट करना हैं इसके बाद आपको गणित का हल आसानी से टाइप मोड में और साउंड सिस्टम मोड में भी मिल जाएगा

 

 

ये भी पढ़े : HAL ( हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड) : दुनिया में खलबली मचाएगा ये जेट – HAL ( हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड) क्या है।, 5 आगामी लड़ाकू विमान ?

 

1 thought on “Google launched AI tools for Math’s”

Leave a Comment