हिमाचल प्रदेश से जुडी खबरे जाने क्या हुआ ? Land slide In Himachal Pradesh ,

भारत का खूबसूरत राज्य , चारो ओर हरियाली और nature का शानदार  फोहफा मतलब यहां की भौगोलिक स्थिति। मगरबाज हिमाचल प्रदेश बहुत बड़े संकट से गुजर रहा हैं । यह पर बहुत मूसलधार बारिश की वजह से लोग का जीवन खतरे में है। पहाड़ी ।इलाके में बारिश सामान्य से जाड़ा हों रही हैं। जिससे लोग परेशान हैं , खेत खलियान पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं । पहाड़ों मलबे में लोगो के घर , यहा तक की सड़के भी बह गई । 2013 में आया उत्तराखंड का सैलाब कोई भी भूल नहीं सकता, ठीक वैसे हीं condition आज हिमाचल में दिख रही हैं.। पानी की वजह से सारे रास्ते ब्लॉक हो गए हैं। जिससे जनसंपर्क टूट गया हैं और NDRF की टीम  पूरी जी जान लगा रही हैं की , सही सलामत सबको सुरक्षित जगह पर ले जाएं।

यूं तो यह पहली बार नहीं है की ऐसे हालातों का सामना हिमाचल हमेशा से ही करते आ  रहा हैं। इसका मतलब यह नहीं की हम ऐसे ही, वहा के लोगो को यहा से वहा रि-सेटल करते रहे। NDRF की टीम  हमेशा हर साल अपनी जान धोखे में डालकर लोगों को बचाती हैं। इस आपदा को रोकने के लिए कुछ सुरक्षा व्यवस्था करना जरूरी हैं।

अवैध निर्माण कार्य, खनन, पहाड़ों पर कूड़ा निस्तारण, टूरिस्ट गाइड लाइन, जंगलों कि अवैध कटाई,  यह सारी बातें कंट्रोल करना जरूरी हैं।
इसके लिए स्थानीय लोग जितना अवेयर रहे उतना अच्छा रहेगा।

Leave a Comment