Manoj Bajpayee’s : Top 5 Films on OTT.

मनोज वाजपाई जैसे मंझे हुए एक्टर की फिल्मे कौन नहीं देखना चाहेगा किरदार कोई भी ही मनोज उसको बहुत अच्छे तरीके से उसको निभाते हैं। और पेश हैं आपके सामने मनोज वाजपाई की टॉप 5 मूवीज जिसे बेस्ट IMDb rating मिली हैं और जो ओटीटी पर अवेलेबल हैं। जिसमे से टॉप पाच के बारे में बात करने वाले है जो निचे दिए गये है जिसे आपको जरुर देखना चाहिए ,

भोंसले

मनोज वाजपाई की मोस्ट पॉपुलर ड्रामा फिल्म मतलब की भोंसले की बात ही कुछ और हैं जिसमे मुंबई की लाइफ और एक कॉमन मैन की लाइफ को बताया गया हैं। साइकोलॉजिकल साइंसेज से रिलेटेड इस फिल्म के मनोज वाजपाई निखिल नाम का रोल प्ले कर रहे हैं और उनके साथ हैं नीना गुप्ता और साक्षी तंवर। एस फिल्म को IMDb rating की बात करे तो 5.9 की रेटिंग मिली हैं

Top 5 Films1
Bhosale

Silence

मल्टीस्टारर मूवी साइलेंस में मनोज किरदार कौन भूल सकता हैं ,यह एक एक्शन , थ्रिल से भरी कहानी है जिसमे एक महिला का अपहरण हो जाता हैं जिसकी तलाश के लिए मनोज  की टीम पूरी जान लगा देती हैं। मनोज वाजपाई के साथ इस में स्क्रीन शेयर की हैं पंकज आनंद, साहिल वेद, और सौरभ कुशवाह Ronnie SRG ने , इस फिल्म को  IMDb rating को देखी तो इसको 6.5 की रेटिंग मिली है। लेकिन 71 % यूजर्स ने इसे लाइक किया हैं जो Zee5 पे आपको मिल जाएगी।

Top 5 Films2
Silence web series

गुलमोहर

मनोज वाजपाई के साथ साथ इसमें डेब्यू किया था कश्मीर की कली से फेमस हुई शर्मिला टैगोर ने जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया और फिल्म हिट हुई  यह एक फैमिली ड्रामा हैं। आईएमडीबी रेटिंग की बात करे तो 7.7 की रेटिंग इसे मिली हैं। जो आपको डिज्नी हॉटस्टार पर मील जाएगी।

Top 5 Films3
Gulmohar

Budhia Singh born to Run

इस फिल्म में जा transformation मनोज वाजपाई ने किया हैं उसे सच में कोई और शायद ही कर पाएगा। एक छोटे से गांव की बड़ी गजब कहानी जिसे प्रेजेंट करना अपने आप में एक बहुत अच्छा कदम है। यह एक सच्ची कहानी हैं दुनिया की सबसे छोटे रनर की जिसका नाम हैं बुढ़िया सिंह ।

Top 5 Films4
Budhia Singh born to Run

जिनके नाप पर वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं दुनिया के सबसे छोटे धावक का । इस फिल्म का निर्देशन किया हैं सौमेंद्र ने । जिसे ओटीटी पर रीलिज किया गया और फिल्म बहुत चली भी इसलिए आईएमडीबी की बात करे तो 7.6 के साथ टॉप pe हैं जिसमे मयूर पटोले नाम के एक लड़के ने लीड रोल किया हैं मनोज वाजपई के साथ।

 

सूरज पे मंगल भारी

दिलजीत दोसंज और मनोज वाजपेई की बेस्ट जोड़ी सबित हुई इस फिल्म में जो की एक ड्रामा कॉमेडी मूवी हैं  आईएमडीबी रेटिंग में 7.6 की रेटिंग के साथ इसमें करिश्मा तन्ना ने स्क्रीन शेयर की हैं  ।

Top 5 Films5
सूरज पे मंगल भारी

 

ये भी पढ़े :