PM Modi ‘Har Ghar solar scheme” Yojana , प्रधान मंत्री हर घर सोलर योजना २०२३ .Free Registration

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का पर्चम लहराकर PM shree Narendra Modi का सपना हैं की हमारी ऊर्जा संकट का जल्द से जल्द निपटारा हो यूनियन गवर्मेंट ने इस में  बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ किया हैं  on “15 August 2023 को  मतलब की हमारे 77” वे independence day को। स्मार्ट सिटी परियोजना के जैसी है एक और मिसाल अब पीएम मोदी ने अपने भाषण पेश की हैं ,जिसका नाम हैं “हर घर सोलर योजना” सोलर योजना का मतलब की पूरे गांव में सोलर ऊर्जा से संचालित करना । भारत का सबसे पहले पूर्ण रूप से सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाला गांव हैं गुजरात का मोधेरा जो 100 प्रतिशत सोलर एनर्जी का use करता  हैं , स्मार्ट सिटी की तरह अब इस योजना से भारत के गांव , कस्बे सोलर से चमकेंगे इसके लिए सबसे पहले  States gov के  साथ पहल करना पड़ेगा और सोलर एनर्जी को घर घर पहुंचने का काम स्टेट gov का  होगा  यह योजना यूनियन gov के तहद  होगी ।

IMG 20230818 232503

पूरी तरह सोलर एनर्जी पर डिपेंड कस्बों को  गावो को सोलर सिटी कहते हैं । जिसकी पहल मोधेरा से हो चुकी हैं और अब बारी हैं भारत के बाकी गावों की।
भारत का डेवलपमेंट अगर करना हैं तो हम शुरुवात छोटे छोटे गांव कस्बे से करने पड़ेगा ।  आशा हैं की इस पहल से भारत का हर गांव जगमगाएगा  और अपनी जरूरतों को पूरा भी कर पाएगा।  इसमें इंटरेस्टिंग बात यह हैं की , टूरिस्ट स्पॉट को भी इस योजना में शामिल किया गया है , अब समय है पूरी तरह से सोलर एनर्जी का उपयोग में लाये और पर्यावरण को दुसित होने से बचाए ,

IMG 20230818 232743

हर घर सोलर योजना के लीये  आवश्यक दस्तावेज ? . Required document for apply ” Har Ghar Solor Yojana “

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पास बुक साइज़  फोटो
  • बैंक खाता नम्बर
  • मोबाइल नंबर

हर घर सोलर योजना के लीये आन लाइन आवेदन कैसे करे ? जाने

  1. सबसे पहले उमीदवार को गवर्नमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए  www.mnre.gov.in
  2. होम पेज पर आपको योजना के बारे में पढना होगा उसके बाद आपको राईट साइड में रजिस्ट्रेशन के आप्शन से रजिस्ट्रेशन करना होगा
  3. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको सरकारी कंपनियों की एक नोडल एजेंसी बनी हुई लिस्ट दिखेगी उसके अनुसार आपको दिशा निर्देश दिया जायेगा
  4. हर घर सोलर योजना से जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी विदुत कंपनी सेण्टर से संपर्क कर सकते है ,

 

 

3 thoughts on “PM Modi ‘Har Ghar solar scheme” Yojana , प्रधान मंत्री हर घर सोलर योजना २०२३ .Free Registration”

Leave a Comment