Poco X6 Series : Launch in India – जल्द हो रही लाॅन्च, जाने डेट और बेहतरीन फिचर्स Leak ?

Poco X6 series लॉन्च हो रही, इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन POCO X6 और POCO X6 Pro शामिल होने की सम्भावना है। लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की डिटेल्स Leak हुई हैं. आइए जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन के बारे में ।

Untitled design14

Poco X6 series : Display

फीचर्स की बात करें तो पोको की इस सिरीज में आने वाले दोनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स एक जैसे होंगे। Poco X6 series को 6.67 इंच का AMOLED 1.5K LTPD डिस्प्ले मिल सकता है. इसमें 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, और 1920Hz PWM हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग, ग्लास/वीगन लेदर बैक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है.जो यूजर को डिस्प्ले एक्स्पेरिंस बहुत ही बेहतरीन मिलने वाला है .

Untitled design15

Poco X6 series : Design & weight

Poco X6 5G को ब्‍लैक, ब्‍लू और वाइट जैसे शेड्स में लाया जाएगा। Poco X6 Pro 5G को ब्‍लैक, ग्रे और येलो कलर्स में मिलेगा  कलर्स सारे हि यूजर्स को पसंद आने वाले हैं। दोनों ही फोन 12 जीबी तक रैम सपोर्ट करेंगे और अधिकतम 512 GB. इसके अलावा, फोन का वजन लगभग 205 ग्राम है, जिससे ग्रिप काफी अच्छी पकड़  के लिए मिलती है।
 

Untitled design16

Poco X6 series : Processor

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि POCO X6 की यह स्मार्टफोन सीरीज MediaTek Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर के साथNVIDIA ग्राफ़िक भी लगा हुआ है जो RTX 40 सुपर सीरीज का मोडल है जो फ़ोन की परफॉरमेंस काफी तेज़ होगा .

 

Untitled design17

Poco X6 series : Camera

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो भारत में Poco X6 5G को 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13-मेगापिक्सल 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर का ट्रिपल कैमरा दिया गया है,जबकि चीन में इस फोन को 200MP कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है. Poco X6 5G में आपको OIS के साथ 67MP प्राइमरी सेंसर‌‌ मिलता है। जो फोटोग्राफी एंड विडिओ ग्राफी के बहुत ही अच्छा है .साथ ही 60FPS एंड 30FPS 4k रिकॉर्डिंग आप्शन मिलता है .जो एस फ़ोन के कैमरे को प्रो लेवल बनता है .

Poco X6 series : Battery

Poco X6 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा, जबकि चीन में लॉन्च हुए मॉडल में 90W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS के साथ आ सकता है। इसके अलावा इस सीरीज में 5,500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। जो बैटरी बैकअप काफी अच्छा होने वाला है .

Untitled design18

Poco X6 series : Storage

लीक रिपोर्ट के मुताबिक POCO X6 Pro में स्टोरेज के तौर पर 8BG RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेजभी मिलेगा ,

Poco X6 series : Connectivity

Connectivity  सुविधाओं में कथित तौर पर डॉल्बी एटमॉस, एनएफसी, जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और वाई-फाई 6  के साथ स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन को Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और Hi-Res वायरलेस सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। और 5G कनेक्टिविटी के साथ यह फ़ोन लांच होने वाला है .

Poco X6 series : Launch date

इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट सामने आ गई है. POCO X6 सीरीज 11 जनवरी को भारत में लॉन्च हो रही है. 

 

ये भी पढ़े :  Vivo X100 Series : Launched in India , Price , Specifications & more.

Leave a Comment