Ration Corruption by TMC minister shahjaha Sheikh, why unknown group Attack’ on ED officer संदेशखाली में हुई, महिलाओ के साथ बर्बरता और राशन घोटाले में शाहजहा शेख को ईडी ने घेरा.

Ration Corruption by TMC minister shahjaha Sheikh, why unknown group Attack’ on ED officer

संदेशखाली में हुई, महिलाओ के साथ बर्बरता और राशन घोटाले में शाहजहा शेख को ईडी ने घेरा.

संदेशखालीजनांदोलन 1

इस बार हर जगह लोकसभा चुनाव की लेकर माहौल गरमा गया हैं वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल मे ED ऑफिसर के उपर  घातक हमला हुआ हैं , बीते 24 घंटो में ED ऑफिसर पर दो बार  हमला हुआ हैं सीआरपीएफ जवान की मदद से ED की टीम  जैसे तैसे कोलकाता पहुंची।  पिछले  कई दिनों से बंगाल में दलित महिलाओ के साथ हुए शोषण के विरोध में विरोध प्रदर्शन जोर पकड़ रहा हैं,  कई ऐसे नेता हैं, जो इस गंभीर मुद्दे पर बात तक नहीं करना चाहते जैसे की मल्लिका अर्जुन खड्गे हो याफिर अरविंद केजरीवाल हो, लेकिन जब मणिपुर हिंसा में एक लड़की को ऐसे ही बर्बरता का सामना करना पड़ा तब , प्रियंका गाँधी  से लेकर  आम आदमी प्रवक्ता आतिशी तक सभी चुप्पी सादे बैठी हैं, वही ममता बनर्जी भी शाहजह शेख के समर्थन में हैं,.

वही दूसरी ओर शाहजह शेख ने अपने भड़काऊ भाषणों से ED ऑफिसर के उपर कही बार गलत आरोप लगाये  , लेकिन  वह खुद अपने जाल में फस गए और मौका मिलते ही ऑफिसर्स ने उनके घर अचानक दस्तक दी.

क्या रोहिंग्या मुसलमान ने किया हैं ED ऑफिसर की टीम पर हमला ?

संदेशखालीजनांदोलन 2

पश्चिम बंगाल में जब सरकारी एजेंसी CBI और ED की टीम जांच करने पहुंची तो उन पर कही अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, तब वहा मौजूद सुरक्षाकर्मियों ED ऑफिसर को बचाया और कोई भी समय की देरी न करते हुए कोलकाता में पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहजहा शेख ने अपने घर में ही करोड़ों रुपया छुपाए रखा था, जिसकी भनक ED ऑफिसर को लग गई थी, मौका मिलते ही कोर्ट की इज़ाजत के बाद ED ऑफिसर की टीम TMC सांसद शाहजहा शेख के घर पहुंच रही थी ,तो रास्ते में ही कुछ गुंडों ने गाड़ी पर पथराव करना शुरू कर दिया और इसमें कही ऑफिसर्स घायल हो गए।

बंगाल में Ed ऑफिसर पर हुए हमले से ममता बनर्जी को बीजेपी के नेताओ ने घेरा

बंगाल में पुलिस प्रशासन को लेकर देश भर में आक्रोश हैं , क्युकी किसी भ्रष्टाचारी को बचाने के लिए TMC के कई नेता सामने आए हैं, कुछ दिनो पहले टीएमसी सांसद शाहजहा ने अभद्र टिप्पणी की थी, उनका यह भाषण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ , जिसमे वो सरकार को, बीजेपी के कुछ नेताओं को और कई अभद्रता से टिप्पणी करते नजर आए, इसके बाद ही उन्होंने चुनाव को लेकर भी कई बाते बोली जिसे देखकर, ED ऑफिसर को उसपर शक हुआ पर जब शाहजहा शेख के घर पर कार्रवाई की गई तब अज्ञात लोगों ने पुलिस पर और ऑफीसर पर हमले किए, जिसे देखकर अब विपक्ष टेंशन में हैं ,क्युकी की ममता बनर्जी अब बुरी तरह फस गई हैं, क्युकी इण्डिया एलायंस की बैठके भी होने वाली हैं और उधर ममता बनर्जी के सांसद ने यह कांड करके , अपने पूरे परिवार को लेकर कही गायब हो गए हैं, मतलब की ED ऑफिसर का शक सही निकला कि , इनके घर में अवैध रक्कम हैं, जो कही न कही भ्रष्टाचार से जुड़ा हैं, पुलिस प्रशासन भी शाहजहा के तलाशे जूट गई हैं

संदेशखालीजनांदोलन

ब ममता बनर्जी सबके निशाने पर हैं, बीजेपी सरकार के अनगिनत प्रश्न हैं ,जिसका जवाब ममता बनर्जी के पास नही है, साथ ही उनकी मूश्किले तब बढ़ी जब सांसद शहजादा शेख कई लापता हुए, मीडिया के मुताबिक अब ममता बनर्जी से सवाल हैं की अगर शाहजहा ने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो वो ऐसे अचानक कहा भाग गए , जब की कुछ दिनों पहले वो , भरी सभा में भाषण दे रहे थे ,की वो किसी से नहीं डरते ,चाहे मोदी सरकार हो याफिर इस देश का कानून हो।

ममता बनर्जी ने बढ़ाया इंडिया एलायंस टेंशन.

संदेशखालीजनांदोलन 4

मोदी सरकार के विरोध में सभी पार्टियों का गढ़बंधन बंध गया हैं, लेकिन अब नीतीश कुमार के साथ साथ ममता बनर्जी ने राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ा दी है, क्युकी कुछ दिनो में चुनाव हैं, और इण्डिया एलायंस किसी भी हालत में यह चुनाव जीतना चाहती हैं, मगर। इण्डिया एलायंस के कई नेता के घर ED की टीम ने छपे मारे हैं जिसमे करोड़ों अवैध रूपए मिले हैं, बंगाल संसद शाहजहा शेख के पहले झारखंड में।भी कांग्रेस के नेता के घर करोड़ों कैश मिला था, जिसकी वजह से जनता के बीच राहुल राहुल निशाने पर थे और मल्लिका अर्जुन खड़गे को भी बीजेपी सहित कही दूसरी पार्टी के नेताओ ने आड़े हाथ लाइट था , अब बंगाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ और छपे की खबर सुनकर टीएमसी सांसद भाग गए , तो अब ममता बनर्जी फस गई हैं, उधर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इन सबसे आगे हैं, शराब घोटाले को लेकर यह महाशय भी ED के निशाने पर हैं, ED कही बार इन्हे नोटिस भेज चुकी हैं लेकिन केजरीवाल के पास इतना समय नहीं है की वो ED के सामने आए, फिलहाल। अरविंद केजरीवाल मेडिटेशन सेंटर से लौटे हैं, अब मीडिया चर्चा हैं की क्या इस बार शराब घोटाले को लेकर केजरीवाल कोई प्रतिक्रिया देंगे की नहीं।

क्या है ED? कैसे करता हैं काम?

ED एक सरकारी एजेंसी हैं जो भ्रष्टाचार को लेकर जागृत रहतीं हैं, यह कोर्ट से इजाजत लेकर संदिग्ध की तलाशी कर सकती हैं। भ्रष्टाचार के मामलो को लेकर हर बार ED ऑफिसर कई नेताओं को सलाखों के पीछे करने में कामयाब साबित हुई है।

Leave a Comment