Samsung Galaxy A25 5G :Price in India, Date , Features & more ?

Samsung ने बाजार में उतारे हैं, Samsung Galaxy A25 5G और Galaxy A15 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को पहले ही कुछ चुनिंदा मार्केट में उतारा जा चुका है। पहले यह 21 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन बाद में इनकी लॉन्चिंग 26 दिसंबर कर दी गई थी। इन दोनों फोन का लुक और डिजाइन लगभग एक जैसा है।

 Samsung Galaxy A25 5G के Features, प्रोसेसर और बैटरी बैकअप के बारे में।

Samsung Galaxy A25 : Display

Galaxy A25 5G में 6.5 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। इस फोन के डिस्प्ले में सुपर AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है, जो वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर दिया गया है। साथ ही, 1,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

 

Untitled design35

Samsung Galaxy A25 : Processor

सैमसंग ने इसमें इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉk स्पीड पर रन करने में सक्षम होगा। साथ ही बेहतरीन परफॉरमेंस और मुलती टास्किंग  तेज़ी से कर सकते है .

Samsung Galaxy A25 : Storage

यह फोन 6GB RAM और 128GB & 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ  आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

Untitled design36

Samsung Galaxy A25 : Camera

इसमें आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा। रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर भी दिया जाएगा।

Samsung Galaxy A25 : Battery

यह फोन 5,000mAh बैटरी, 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग, डॉल्वी एटमस, Android 13 पर बेस्ड OneUI 5 पर काम करता है। हालांकि इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है कि बीते कुछ समय से कंपनी अपने फोन के रिटेल बॉक्स में चार्जिंग अडाप्टर साथ नहीं दे रही है।

 

Samsung Galaxy A25 : Connectivity

सैमसंग गैलेक्सी A25 5G फोन में 12 5G Bands देखने को मिल सकते हैं जो इंडिया में Jio और Airtel द्वारा प्रोवाइड कराए जा रहे 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे। इसमें Wi-Fi 2.4GHz+5GHz, Bluetooth 5.3, GPS, Glonass, Beidou, QZSS और Galileo जैसे कनेक्टिविटी विकल्प भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy A25 : Launched..?

यह हालही में भारत में लॉन्च हुआ है, इस डिवाइसेज को पहले 21 दिसंबर को भारत में लॉन्च किया जाना था, लेकिन बाद में इनकी लॉन्चिंग 26 दिसंबर को हुई।

Samsung Galaxy A25 :Price

Price – इसका मूल्य भारत में 27,499 से लेकर 29,499 तक है।

 

ये भी पढ़े : Samsung Galaxy A15 5G: Launch date in India , Price, Features and Flipkart offer

 

 

Leave a Comment