Samsung Galaxy S24 Ultra : Launch Date in India, Price , यूनीक फिचर्स और दमदार कैमरे के साथ आएगा ?

Samsung अपनी नई सिरीज लाॅन्च करने वाला है इस सिरीज ‌‌के अंतरगत 3 फोन लॉन्च किये जाएंगे जिसमें गैलेक्सी S24, S24 Plus और S24 अल्ट्रा शामिल है. साथ ही एक रिपोर्ट से पता यह भी पता चला है कि Samsung Galaxy S24 series AI फिचर्स से भरपूर है, जिसका सैमसंग यूजर्स को बेसब्री से इंतजार, विशेषकर अल्ट्रा माॅडल पर सभी की नजर है। 

Samsung Galaxy S24 ultra : आइये जानते हैं दमदार कैमरा सैटअप कैमरा और फिचर्स.

Samsung Galaxy S24 Ultra – Display

इसमें 6.81 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा साथ ही यह कई गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 2,500 निट्स है।  और कमाल के दिपले फीचर मिलेगा .

 

Samsung Galaxy S24 Ultra Design screen

Samsung Galaxy S24 Ultra -Design & screen

 सूत्रों  के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S24 UItra ने इसे एक परिचित डिवाइस की मान्यता दी है। इस नए अल्ट्रा मॉडल में विज़ुअल डिज़ाइन और स्क्रीन हैं जो इसे गैलेक्सी S23 अल्ट्रा  की तुलना में ज्यादा उपयोगी है। यह फ़ोन का डिस्प्ले बुज़ल लेस होगा ,  इसकी स्क्रीन ब्राइटनेस 2,500 निट्स है।

Samsung Galaxy S24 Ultra – Camera

वही कैमरे की बात करें तो 200MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड,10MP टेलीफोटो सेंसर , सेल्फी Galaxy S24 Ultra में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। यह IMX564 सेंसर होगा और इसके सेंसर साइज 1/2.55 इंच का है। इसमें 1.4 माइक्रोमीटर पिक्सल साइज दिया गया है जो वाइड-एंगल शॉट्स को अच्छे से कैप्चर करता है। और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy S24 Ultra Design screen3

Samsung Galaxy S24 Ultra -Battery

 इसमें बैटरी 5,000mAh की होगी और यह 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा, साथ ही बैटरी 45 वॉट के वायर्ड चार्जिंग के साथ आएगा। जिससे यूजर को लॉन्ग टाइम फ़ोन use करने का एक्स्पेरियs मिलेगा .साथ ही 25 वाट चार्जिंग स्पीड भी दी जाएगी .

Samsung Galaxy S24 Ultra -Processor

या फ़ोन दो प्रोसेसर से लैस होगा , पहला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, दूसरा Exynos 2400 प्रोसेसर, प्रोसेसर रिजन-स्पेसिफिक होंगे, मिलने वाले प्रोसेसर एक Cortex-X4 CPU कोर की क्लॉक स्पीड 3.3GHz होगी, तीन Cortex-A720 CPU कोर की स्पीड 3.15GHz होगी, दो Cortex-A720 CPU कोर की स्पीड 2.96GHz होगी, दो Cortex-A520 CPU कोर क्लॉक स्पीड 2.27GHz होगी , इसी के साथ फ़ोन का परफॉरमेंस बहुत ही सुपर्ब होने वाला है .

Samsung Galaxy S24 Ultra Design screen4

Samsung Galaxy S24 Ultra -Storage & connectivity

 Samsung Galaxy S24 UItra स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम बसे वेरिंत में मिलता है। और साथ ही 12GGB RAM और 512GB भी आता है .  डिवाइस एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी की सुविधा है। और खास बात 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है .

Samsung Galaxy S24 Ultra -Launch Date

 Samsung Galaxy S24 ultra भारत में बहुत ही जल्द  लॉन्च होगा, इसी माह 17 January 2024 को मार्केट में धुम मचाएगा अपने लेटेस्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाईन के साथ यह फ़ोन लांच होने वाला है .

Samsung Galaxy S24 Ultra -Price

मूल्य (price) – 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए 1,32,100) और 512GB वेरिएंट के लिए  1,43,000 रुपये (expected) प्राइस होने वाला  है।

Samsung Galaxy S24 Ultra होगा AI फिचर्स से लैस

Samsung AI मोबाइल की एक रिपोर्ट के जरिए पता चला है अपने अगले फ्लैगशिप के लिए सैमसंग  AI के साथ काम कर रहा है और साथ ही google Pixel लाइनअप को टक्कर देने का लक्ष्य बना रहा है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Samsung Galaxy S24 series में चैटजीपीटी और गूगल बार्ड जैसी विशेषताएं होंगी। जो यूजर को कमल का एक्स्पेरिंस मिलने वाला है .

Samsung Galaxy S24 Ultra Design screen6

 

Samsung ने अपना एक विडियो YouTube पर पोस्ट किया है जिसमें ISOCELL सेंसर जूम एनी प्लेस मिलने की बात कही जा रही, साथ ही फोन में AI सपोर्ट भी मिलेगा जिससे कैमरा एक बार में दो फ्रेम को कैप्चर कर सकेगा और अपने आप ही सब्जेक्ट पर फोकस करेगा। ऐसे ही बहुत सारे कमल के फीचर के साथ Samsung Galaxy S24 Ultra लांच होने वाला है .

 

ये भी पढ़े : The best Samsung premium smartphone of 2024

 

Leave a Comment