Shaitan Film Box office collection : आर्टिकल 370 की आंधी में गुम हो गई अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म.

Shaitan Film Box office collection

अजय देवगन और आर माधवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शैतान की कमाई  धीरे धीरे  कम हो रही है,इसकी वजह हैं, सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म आर्टिकल 370 .

5 मार्च को रीलीज हुईं यह फिल्म , एनाउंस के पहले ही चर्चा में थीं, क्युकी काफी सालो बाद आर माधवन और अजय देवगन ने एक साथ स्क्रीन शेयर की हैं, जिसमे सस्पेंस थ्रिलर और हॉरर सीन्स दिखाए गए हैं, लेकिन फिल्म को अवरेज ऑडियंस ही देखने जा रही हैं, फिल्म की कहानी में अजय देवगन और उनके बेटी के रोल पर ज्यादा ध्यान दिया गया हैं।

पहले दिन फिल्म की कमाई साधारण रही,अगर पिछले 5 दिनो की कमाई पर नजर डालें तो शैतान ने अब तक लगभग 63 करोड़ का आंकड़ा पार किया हैं।

कैसी हैं शैतान की कहानी?

इस फिल्म को हॉरर जेनर दिया गया हैं, लेकिन फिल्म में सस्पेंस और थ्रिल का तड़का  भीं लगाया गया हैं, जिसमे शैतान  का किरदार आर माधवन निभा रहे हैं, लेकिन अजय देवगन की बात करे तो उनकी एक्टिंग इतनी कुछ खास नज़र नही आ रही हैं, लेकिन आर माधवन की बात करें तो,उन्होंने फिल्म में काफी अच्छा रोल प्ले किया हैं। वैसे फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी बात यह हैं की, फिल्म ने अपने  बजट से ज्यादा कमाई की है, कुल कमाई अगर देखे तो 60 करोड़ के आस पास शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हैं।

शैतान 1

शैतान का किरदार निभाने वाले आर माधवन, अजय देवगन की बेटी को अपने वश में कर लेते है, जिससे उनका पूरा परिवार बड़ी मुश्किल में पड़ जाता हैं, जिससे फिल्म में काला जादू से जुडी भूतिया कहानी की शुरुवात होती हैं, जैसे की फिल्म के ट्रेलर में आर माधवन का वॉइस ओवर को बरकरार रखा गया था,ठीक वैसे ही फिल्म की कहानी में शैतान के कैरेक्टर पर ज्यादा फोकस किया गया हैं।

शैतान के साथ साथ कुछ और भी बड़ी बजेट की फिल्म रिलीज की गई थी,जिसमे भीमा,और गामी का नाम है, लेकिन शैतान के आगे यह दोनो फिल्मे कुछ खास कमाल नही दिखा पाई और बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की फिल्म के बाद अब शैतान आगे बढ़ते दिखी, लेकिन दर्शकों ने आर्टिकल 370 को बहुत पसंद किया है, जिससे शैतान को नुकसान तो जरूर हुआ है, लेकिन शैतान ने अपना बजट 1 हफ़्ते के अंदर ही निकाल दिया हैं।

 

शैतान

 

 

पहले दिन शैतान ने 13 करोड़ का कलैक्शन किया , वही दूसरे दिन की कमाई की बात करे तो , लगभग 16 करोड़ की कमाई की, वैसे तो 5 दिन के अंदर ही फिल्म ने 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की हैं, पहले दिन की ओपनिंग काफी अच्छी रही।

कितना रहा शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

शैतान ने तीसरे दिन लगभग 19 करोड़ का आंकड़ा पार किया ,और रिलीज के तीसरे दिन ही फिल्म ने 40 करोड़ का रिकॉर्ड तोड कलेक्शन किया।

वही हफ़्ते के 4 दिन फिल्म का की कमाई 6 करोड़ के आसपास रही, यामी गौतम की फिल्म के आगे शैतान की कमाई थोड़ी धीमी जरूर हुई लेकिन, ऑडियंस ने शैतान को काफी अच्छा रिस्पांस दिया, वही 5 वे दिन भी फिल्म की कमाई साधारण रही मतलब की 5 करोड़ के आस पास कलेक्शन करने में कामयाब साबित हुई।

वर्ल्ड वाइड कलैक्शन में भी शैतान ने अच्छा प्रदर्शन किया , वर्ल्ड वाइड कलैक्शन की बात करे तो फिल्म ने अबतक 85 करोड़ की कमाई की है,अगर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई तो जल्द ही वर्ल्ड वाइड कलैक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हो सकता हैं

 

शैतान 2

स्टार कास्ट ऑफ फिल्म शैतान 

  • अजय देवगन       
  • आर माधवन
  • ज्योतिका

First Day collection of film shaitan.

13 CR.

Total Box office collection of shaitan.

60 Cr.

World wide collection of shaitan.

85 Cr.

1 St week total collection of shaitan.

68 Cr.

Realising date of film Shaitan.

5th March 2024.

Read more :

 टॉप 4 बेस्ट सस्पेंस and high IMDb rating थ्रिलर साउथ फिल्म
 टॉप 4 बेस्ट सस्पेंस and high IMDb rating थ्रिलर साउथ फिल्म .

1 thought on “Shaitan Film Box office collection : आर्टिकल 370 की आंधी में गुम हो गई अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म.”

Leave a Comment