Site icon Taaza Suchana

Tata Harrier EV: Upcoming in India, Launching Date,Design , Price, & amazing Features के साथ रेंज करीब 500 किलोमीटर. ?

tata Harrier EV Design3

Launching Date,Design , Price, & बेहतरीन Features के साथ रेंज करीब 500 किलोमीटर. ? taazasuchana.com

Tata Harrier EV – Upcoming in India .?

भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors बहुत जल्द ही भारत के बाजार में Herrier EV को उतारने जा रही है, इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहन के लिए सबसे जरूरी चीज होती है उसका बैटरीपैक और उस बैटरीपैक का इस्तेमाल करके वह कार कितना रेंज देती है. इस साल ही बाजार में हैरियर एसयूवी मॉडल का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में पेश होगा। जिसकी कुल रेंज करीब 500 किलोमीटर तक की हो सकती है. जो देखा जाए तो काफी अच्छी रेंज है.

Tata Harrier EV :Design.

टाटा हैरियर ईवी मॉडल के डिजाइन की बात करें तो आपको यह ट्रायंगुलर शेप्ड वाले हेडलैंप के साथ देखने को मिल सकता है इसके अलावा नया ग्रिल कार में जोड़ा जा सकता है कार में नया एलॉय व्हील देखने को मिल सकता है सामने की तरफ नई कनेक्टेड एलइडी डीआरएल यूनिट के साथ नया एलईडी हेडलाइट सेटअप और फोग लाइट सेटअप है। पीछे की तरफ भी से नया कनेक्टेड एलइडी टेल लाइट यूनिट के साथ संशोधित बंपर और स्टॉप लैंप माउंट मिलने वाला है।

Tata Herrier EV : के कुछ एडवांस Features .

कंपनी के तरफ से इसमें आपको इंस्ट्रूमेंट कंसोल मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक, नोटिफिकेशन जैसे तमाम आधुनिक फीचर दे सकती है इसके अलावा इस कार में आपको 10.25 इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया जा सकता है. फूली डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो होल्ड फंक्शन, पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव्स मूव्स, न्यू गियर डायल आदि वायरलेस ऐप्पल कारप्ले दिए जा सकते हैं इस कार में 360-डिग्री कैमरा,  ADAS सिस्टम, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल और त्रिकोणीय आकार के हेडलैंप क्लस्टर, रियर की तरफ  एलईडी टेल लाइट्स और ट्वीड स्किड प्लेट के साथ एक नया रियर बम्पर, बूट डोर पर एक एलईडी लाइट बार दिया जा सकता है. इसके अलावा इस एसयूवी में नए डिजाइन के डुअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

अन्य हाईलाइट में इसे वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, कई रंग विकल्पों के साथ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ सामने की तरफ हवादार सीट, बेहतरीन कनेक्टेड कार तकनीकी, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल साउंड सिस्टम और पीछे की तरफ जेस्टर कंट्रोल के साथ पावर टेल गेट दिया गया है।

Tata Herrier EV :Battery & Range .

पांच सीटों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के 60 kWh बैटरी पैक से लैस होने का अनुमान है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर चलाती है। इसमें एक ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन बनाने के लिए प्रत्येक एक्सल पर लगाई गई है। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक मैं एक सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। वर्तमान में टाटा नेक्शन इलेक्ट्रिक को भी एक सिंगल चार्ज पर 465 किलोमीटर की रेंज मिलता है, इसके लंबे बैटरी संस्करण वाले वेरिएंट में। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक को पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक प्लेटफार्म पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है, जिस कारण से यहां बड़ी बैट्री पैक के साथ छोटी बैटरी पैक को भी सपोर्ट करने वाली है।

मूल्य( Price ) : इसकी कीमत भारतीय बाजार में 24 लाख रुपए से 28 लाख रुपये हो सकती है।

Tata Harrier EV: Launch date in India

Tata Harrier EV इलेक्ट्रिक को 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी कोई भी पुष्टि नहीं की है।

 

 

 

ये भी पढ़े : India Top 5 Upcoming EV Vehicle: जिसे देखते हुए सभी कम्पनी एक से एक इलेक्ट्रिक गाड़ी लाने में लगी  है ?

 

 

Exit mobile version