Top 2 most awaiting बायॉपिक film’s रिलीज़ इन October 2023

यह साल पिछले साल से कही गुना अच्छा रहा हैं फिल्मों के लिए 2023 में एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी भारी कमाई देखी गई। गदर 2 , जवान, ड्रीम गर्ल 2 जैसे फिल्मे रिलीज हुई और बहुत बेहतरिन कमाई की ।

टॉप 5 मोस्ट अवैटिंग फिल्म जिसका दर्शक बेशबरी से इन्तेजार कर रहे है  इसमें सबसे पहले बात करते है फैंस मोस्ट अवेटेड फिल्म

Movies Tailor

12th fail

यह कहानी हैं एक ऐसे गरीब परिवार के बेटे की जिसने अपनी अति ग़रीब कंडीशन को मात देकर जिंदगी का मतलब लोगों को जीना  सीखा दिया , इसी को देखकर दर्शक  बहुत ही इन्तेजार कर रहे है एस फिल्म का ,

क्या हैं खास 12th fail में ?

हिन्दुस्थान के साथ साथ पूरी दुनिया में यूपीएससी की exam सबसे कठिन मानी जाती हैं और इसी परीक्षा की यह कहानी हैं, मध्य प्रदेश का शहर भिंड मुरैना का ,

इसमें रहने वाले एक गरीब परिवार के बेटे की कहानी हैं जो बड़ी बड़ी मुसीबतों को पार करके यूपीएससी की exam crack करता हैं और पूरे देश में एक अनोखी मिसाल पेश करता है।

12th fail को लेकर फैंस क्यू हैं इतने एक्साइटेड ?

पहले तो यह रीयल लाइफ कहानी हैं इस IAS officer की जिनकी लाइफ पर पब्लिश हुई किताब का रिकॉर्ड हैं जिसकी सेलिंग सबसे ज्यादा हुईं हैं और यह यूपीएससी परीक्षा के स्टूडेंट्स के लिए इक नई उम्मीद किं तरह हैं। जिसे पढ़ कर अलह ही दर्शको में चर्चा का विषय बना हुआ है ,

कौन हैं 12थे fail के डायरेक्टर और लीड एक्टर ?

विद्ध्यु विनोद चोपड़ा के हाथ हैं इस फिल्म की डोर जो की काफ़ी मंजे हुए डायरेक्टर हैं । उनकी पहली पसंद as an एक्टर मतलब की फिल्म के लीड के लिए विक्रांत मेस्सी को चुना हैं

इस फिल्म के लिए कई बार बहुत से एक्टर का स्क्रीन टेस्ट किया गया उनको डायलॉग दिए गए लेकिन कोई फीट बैठा नहीं लेकिन आखिरकार उनकी तलाश खतम हो गई और उन्हें लीड एक्टर मिल हीं गए नाम हैं विक्रांत मेस्सी।

कब रिलीज़ होगें 12th fail?

आने वाले 27 अक्टुबर को यह मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज़ होने वाली हैं लेकिन इसी दिन कंगना राणावत की फिल्म तेजस भी आनेवाली हैं ऐसे में विनोद चोपड़ा फिल्म की रीलिज डेट आगे भी बढ़ा सकते हैं।

12th fail के क्या हैं डायरेक्टर का क्या हैं मोटिव ?

विद्यु विनोद ने कहा हैं की आजकल जॉब्स के लिए स्टूडेंट्स को बहुत मेहनत करनी पड़ रही हैं , ऐसे टेंशन भरे माहौल में कंडीशन से डील करना बहुत अहम साबित हो सकता हैं और यही बात स्टूडेंट्स को समझने की जरूरत हैं बाकी वो खुद सभी चीजे हैंडल कर सकते हैं। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को उनके फ्यूचर के लिए बेस्ट विशेस दी हैं।

फिल्म “800”

जितना अनोखा नाम कहानी उतनी ही अनोखी कहानी  800 बेस्ड हैं मुथैया मुरलीधरन की लाइफ और उनकी क्रिकेट कैरियर पर बनी यह  फिल्म देखते है दर्शको को कितना बहती है ,

Movie Trailor

“800” फिल्म का नाम रखने का क्या रहस्य है  ?

श्रीलंका के नायब खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन को कौन नहीं जानता, उनकी पारी जब भी आती थी तब वो एक न एक विकेट जरूर लेते थे और उन्होंने वन डे क्रिकेट मैच में अपने 800 विकेट पूरे किए इसलिए फिल्म का नाम रखा गया।

लीड रोल करने पर विजय सेतुपति को मिली मारने की धमकी ?

इस फिल्म को लेकर पहले ही बवाल हैं , साउथ इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम विजय सेतुपति को पहले लीड एक्टर का रोल ऑफर मिला था ,जिसे करने के लिए वो तैयार भी थे , पर तमिल भाषी लोग उनके अगेंस्ट थे की विजय यह रोल नहीं करेंगे, उनको धमकियां मिल रही थी इसी वजह से उन्होने मना कर दिया इसका कारण था की मुरलीधरन हमेशा तमिल लोगो के अगेंस्ट रहे हैं , उन्होने हमेशा तमिल राइट के खिलाफ कही विवादित बयान दिए थे जिसे भारतीय और श्रीलंकन तमिल समुदाय नाराज हैं ।

कौन हैं डायरेक्टर और लीड एक्ट्रेस ?

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं S S Shripati, जो पिछले कही दिनो से इस फिल्म को बना रहे थे और आखिरकार उन्होंने यह प्रोजेक्ट पूरा कर ही दिया।

इस फिल्म के लिए विजय सेतुपति का नाम सबसे पहले उनके माइंड में था लेकिन ऑडियंस ने उनको मजबूर कर दिया और उनको दूसरे एक्टर को साइन करना पड़ा। लीड रोल एक्ट्रेस में उन्होंने महिमा नांबियार को साइन किया हैं ।

कौन हैं डायरेक्टर की दूसरी लीड एक्टर चॉइस ?

800 के लिए मधुर मित्तल को लीड रोल ऑफर हुआ था और ऐसे बिग बजेट मूवी को मधुर ने जरा भी देर न लगाते हुए हामी भर दी और अभी फिल्म की रिलेटेड सभी काम हो चुके हैं और रिलीज़ के लिए तैयार है।

कब रिलीज होगी 800 ?

S S Shripati ने 6 अक्टूबर को रिलीज़ करने का। फैसला किया है।

Leave a Comment