Top 5 Web Series with high IMDb rating on Netflix ?

डिकोपल्ड

R madhavan और सुरवीन चावला की हिट सीरीज मतलब की decoupled को नेटफ्लिक्स के टॉप सिरीज में जगह मिल गई हैं ।  7.9 की IMDb rating के साथ इस सीरीज में एक बच्चे को दिखाया गया हैं जिसकी दुनिया काफी अलग हैं । यह एक कामेडी ड्रामा सीरीज हैं जिसे ऑडियंस ने बहुत पसंद किया है।

 

Untitled design5 1
Decoupled (TV Series 2021– )

दिल्ली क्राईम

हर बार की तरह इस साल भी वेब सीरीज में क्राईम थ्रिल भर भर के परोसा गया है और इसमें दिल्ली क्राईम वेब सीरीज को भूलना नामुमकिन हैं ।  8.5 की आईएमडीबी रेटिंग के साथ दिल्ली क्राईम वेब सीरीज अभी भी लोगो के दिमाग से उतरी नहीं है , जिसमें एक काबिल पुलिस ऑफिसर की टीम उसे ढूंढने में लग जाती हैं एक किलर को।

Untitled design18
Delhi Crime

 

सीक्रेट गेम्स .

नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा चर्चित सीरीज में इसका नाम शामिल हैं । स्टोरी टॉलिंग से लेकर डायलॉग एंट्री और नवाज कि एक्टिंग लोगो को पसंद भी आई । लेकिन इसमें कुछ किरदार ऐसे हैं जिन्हीने समाज पर इतना अच्छा परिणाम नही किया,

मेकर्स की थोडिंस खामी ने काफी दर्शोको को निराश भी किया हैं । फिर भी सीरीज हिट साबित हुई। बात करे आईएमडीबी रेटिंग किं  इस वेब सीरीज को 8.5 की रेटिंग मिली हैं।

Decoupled TV Series 2021–
Sacred Games (TV Series 2018–2019)

स्कूप

क्राईम थ्रिल पर बनी यह सिरीज आज कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं क्युकी यह एक रीयल स्टोरी हैं जिसमे एक क्राईम रिपोर्टर की हत्या कर दी जाती हैं ,और कुछ रिपोर्टर को पुलिस अरेस्ट कर लेती हैं । यह कहानी हैं जिगना वोरा की जो अभी बिग बॉस सीजन 17 में दिख रही हैं उन्ही की लाइफ पर यह सिरीज बनी हैं जो नेटफ्लिक्स पर ट्रेंडिंग चल रही हैं।

इसकी कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित हैं जिसमे एक क्राईम रिपोर्टर का कनेक्शन अंडर वर्ल्ड डॉन के साथ बताया गया हैं। IMDb रेटिंग की बात करे तो 7.7 की रेटिंग इसे मिली हैं,

 

Decoupled TV Series 2021– 1
Scoop

 

Kota factory

राजस्थान का शहर कोटा जो आईटी स्टूडेंट का हब हैं जहा हजारों स्टूडेंट अपना कैरियर बनाने में busy हैं। यह बसे स्टूडेंट की लाइफ पर बनी यह सिरीज हिट साबित हुई और इसकी कास्टिंग से लेकर स्क्रिप्ट तक का सफर ऑडियंस को बहुत पसंद आया ।

इसमें कुछ फेमस कैरेक्टर्स हैं जैसे की जितु भैया नाम के एक टीचर और उनकी बेस्ट बाउंडिंग विथ स्टूडेंट, साथ ही कोचिंग क्लास के बारे में भी अवेयरनेस को लेकर मेकर्स ने अच्छा टॉपिक चुना हैं

कोटा फैक्ट्री को कितनी मिली IMDb rating?

8.5 की rating के साथ कोटा फैक्ट्री ने टॉप 5 में जगह बनाई हैं।

 

Decoupled TV Series 2021– 2
Kota Factory (TV Series 2019–2021)

 

 

ये भी पढ़े : Top 5 Suspense Movies on OTT- जिसे नही देखा तो क्या देखा।

1 thought on “Top 5 Web Series with high IMDb rating on Netflix ?”

Leave a Comment