Vivo X100 Series : Launched in India , Price , Specifications & more.

Vivo X100 वीवो एक्स100 सीरीज़ जल्द ही यह फोन भारत मे लाॅन्च होने वाले हैं। जिसको लांच करने की 04 January 2024  है vivo X100 series में दो Model शामिल हैं vivo X100 और vivo X100 Pro। पिछले महीने यह चीन में लाॅन्च किया गया था। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि X100 और X100 Pro इंडिया वेरिएंट चीनी वेरिएंट के समान ही स्पेसिफिकेशन पेश होगा।

Vivo X100 series के बेहद खास फीचर्स

Display:

Eye protection display दोनों स्मार्टफोन 6.78 इंच 120Hz LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. इनमें 2800x1260p रिजॉल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

Processor:

परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन शानदार रहने वाले हैं. दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 चिसपेट की सपोर्ट मिलेगी. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड OriginOS 4 OS पर  हैं.

Camera:

Vivo X100 में 50MP+50MP+64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. दूसरी तरफ Vivo X100 Pro में 50MP 1 इंच का मेन कैमरा, 50MP 4.3X पेरीस्कोप टेलीफोटो और 50M अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा. ये दोनों फोन 100X डिजिटल जूम को सपोर्ट करते हैं. इनमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा.

  • Industry largest Sensor .
  • SLR Level Image Stabllisation
  • Multi focus Portrait 
  • industry first ZEISS APO certified Telephoto Camera



Battery:

Vivo X100 में 5,000mAh, जबकि X100 Pro में 5,400mAh की बैटरी मिलेगी. Vivo X100 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Vivo camX100 Pro 100W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W फास्ट वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है.

 

Vivo X100 Series Launch Date in India Price Specifications more.1



Price :

भारत में vivo X100 की कीमत 45,490रु है और vivo X100 Pro की कीमत 57,097 रू‌ होगा , (Expected)

Vivo X100 series Price in India  ?

अगर कीमत की बात कही जाए तो अन्य देशों में किमतो पर ध्यान देते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा की भारत में इसकी कीमत लगभग ₹ 89990/- से लेकर 99990/-  है।

 

ये भी पढ़े : Oppo Find X7 series : Launch Date in India ,Price, Pro Level कैमरा, जाने कुछ खास फीचर्स ?

4 thoughts on “Vivo X100 Series : Launched in India , Price , Specifications & more.”

Leave a Comment