Site icon Taaza Suchana

What is Xpay : Why Elon Musk Launched Xpay against Google pay.

What is Xpay

What is Xpay , why elon musk launched xpay against gpay

हाल फिलहाल दुनिया में ई पेमेंट्स से पैसों की लेनदेन आसान हुई हैं , साथ ही छोटे मोटे व्यापार के लिए ई पेमेंट्स का उपयोग लोग बड़ी आसानी से कर रहे हैं, जिससे कि लोगो का समय बच रह हैं पर digitization  को बढ़ावा मिल रहा हैं।

दुनिया भर में कुछ ऐसी भीं कंपनिया हैं ,जी अपने शॉपिंग सेंटर के लिए जानी जाती हैं , जैसे की एमेजॉन और फ्लिपकार्ट, यह स्टार्ट अप से बढ़कर बहुत बड़ी मेगा बजट प्लेटफॉर्म बन गईं हैं, जो की ऑनलाइन बिक्री करने के साथ साथ ,दुनिया भर के लोगो को रोजगार देती हैं।

ऑनलाइन पेमेंट्स के लिए इन कंपनी का अपना खुद का पेमेंट्स सिस्टम हैं, जिससे आप घर बैठे शोपिंग कर के, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन इस साल  2024 में दुनिया के जाने माने शख्स “एलोन मस्क” अपना खुद का ई पेमेंट सिस्टम लॉन्च करने वाले हैं, इस से पहले, एलोन मस्क ट्विटर खरीद ने के बाद सुर्खियो में है ।

 Elon Musk कौन हैं ?

एलोन मस्क एक जाने माने व्यापारी हैं ,और ट्विटर के मालिक भी , सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में उनकी भागीदारी बहुत ज्यादा हैं, चाहे इंस्टा हों या फिर स्पेस सेंटर हों, यूएसए प्राइवेट स्पेस एजेंसी में उनका नाम आसमान छू रहा हैं, एलोन मस्क SpaceX नाम की कंपनी के मालिक हैं , साथ ही वो दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी हैं।

What is SpaceX ?

स्पेस रिसर्च के मामले में आज इस कंपनी का नाम दुनिया भर में छा गया हैं, अमेरिकी प्राइवेट स्पेस सेक्टर में इसकी भागीदारी बहुत अहम हैं, यह कंपनी दुनिया भर के देशों के सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने का काम करती हैं ,साथ ही अंतरिक्ष से जुड़े सवालों को सुलझाने का काम भी कर रही हैं, दुनियां भर में इंटरनेट का जाल बिछाने के लिए एलोन मस्क स्टारलिंक नाम की स्कीम चला रही हैं, जो की दुनिया भर के देशों में इंटरनेट फैलाने का काम करेगी।

What is Xpay ?

यह एक ई पेमेंट सिस्टम हैं ,जो गूगलपे जैसे काम करेगा, भारत समेत कहीं ऐसे बड़े मार्केट वाले देश हैं ,जहा ई पेमेंट का बड़े पैमाने पर लोग उपयोग करते हैं, इसी मार्केट को अपने और खींचने के लिए एलोन मस्क X pay को लॉन्च कर रहे हैं, ताकि ई पेमेंट मार्केट में भी उनका अच्छा खांसा व्यापार हो.

भारत में कई तरीके के “ई पेमेंट सिस्टम हैं”जिसमे गूगल पे भी शामिल हैं, दुनिया भर के लोग गुगल पर विश्वास रखती हैं, जो एक बड़ी व्यापारी कंपनी हैं, गूगल एक प्रकार का सर्च इंजन हैं , जो लोगो तक तरह तरह की जानकारी आसानी से पहुंचाती हैं, गूगल ने ई पेमेट्स सिस्टम को लेकर अपना खुद का पेमेंट सिस्टम लॉन्च किया है, जिसकी पकड़ मार्केट में तेजी से बढ़ी है, अब इस मार्केट को देखते हुए एलोन मस्क ने Xpay पेमेंट सिस्टम लॉन्च करने का प्लान बनाया है।

 

ये भी पढ़े : Tech : Apple को भारी पड़ेगा Elon Musk से दुश्मनी करना, iphone में क्यू नही चलेगा एलोन मस्क का इंटरनेट ?

 

Exit mobile version